बीते मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) का जन्मदिन था। अपने 69वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गुजरात में थे। पीएम मोदी मंगलवार सुबह सरोवर बांध पहुंचे थे, वहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा की। पीएम ने केवड़िया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क का भी जायजा लिया। केवड़िया में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री अपनी मां हीराबेन (Heeraben) से मिलने गांधीनगर स्थित अपने घर पहुंचे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मां के साथ खाना खाया। हीराबेन ने बेटे के जन्मदिन पर खाना खुद अपने हाथों से बनाया था। हीराबेन ने पूरन पोली, तूर दाल, आलू भिंडी की सब्जी और देसी चने की सब्जी बनाई थी। पीएम करीब आधा घंटे तक घर पर रुके। जाते समय पीएम मोदी ने मां के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। हीराबेन ने जाते समय बेटे को शगुन के तौर पर कुछ रुपये भी दिए। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने के बाद भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी गांधीनगर मां से मिलने पहुंचे थे।
22 सितंबर को अमेरिका में होने जा रहा है ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम
बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी चाहते थे कि वह अपना 69वां जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाए। उनके दौरे के समय गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उनके साथ नजर आए। पीएम मोदी ने राज्य के कई विकास कार्यों का भी जायजा लिया। गौरतलब है कि 22 सितंबर को पीएम मोदी के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसे ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। 8 हजार से ज्यादा लोगों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं। खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
देखिए मां हीराबेन के साथ खाना खाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें…
पीएम नरेंद्र मोदी के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड, जानिए उनकी अनसुनी बातें
पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं उनका किरदार, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, देखिए वीडियो…