16 साल के प्रियव्रत (Priyavrata) ने सबसे कम उम्र में शास्त्रों के अध्ययन से जुड़ी ‘तेनाली महापरीक्षा’ (Tenali Mahapariksha) पास कर इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में अपना नाम लिख दिया है। प्रियव्रत ने महापरीक्षा के सभी 14 स्तरों को पास कर सफलता हासिल की है। उनकी इस कामयाबी पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है।
पीएम मोदी ने चामू कृष्णाशास्त्री के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बहुत खूब। प्रियव्रत को इस उपलब्धि के लिए बधाई। आपकी उपलब्धि तमाम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।’ शास्त्री ने अपने ट्वीट में प्रियव्रत और उनके माता-पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘कल अपर्णा और देवदत्त पाटिल के बेटे प्रियव्रत ने 16 साल की उम्र में इतिहास रच दिया। प्रियव्रत ने अपने पिता से वेद और न्याय की शिक्षा ली। उसने श्री मोहन शर्मा से सभी व्याकरण और महाग्रंथों की शिक्षा ली और तेनाली परीक्षा के 14 स्तर पास किए। प्रियव्रत ने सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास की है।’
पीएम मोदी ने चामू कृष्णाशास्त्री के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रियव्रत को बधाई दी…
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी दी प्रियव्रत को बधाई
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी प्रियव्रत को बधाई दी है। बताते चलें कि साल में दो बार कांची मठ में इस ‘महापरीक्षा’ का आयोजन किया जाता है। यह 14 स्तर की होती है। शास्त्रों संबंधी पढ़ाई कर चुके छात्र ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने वालों को संस्थान की ओर से मान्यता दी जाती है। गौरतलब है कि पिछले 40 वर्षों में शास्त्रों के अध्ययन के विषय में तेनाली महापरीक्षा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए साल 2015 में इंडिक अकादमी इस परीक्षा को सपोर्ट करता आ रहा है।
‘सैराट’ फेम एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने पास की 12वीं की परीक्षा, मिले 82 प्रतिशत अंक