Prime Minister Narendra Modi Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया की वह 14 अप्रैल सुबह 10 बजे पूरे देश को संबोधित करने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल से बढाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है; क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर को देश में बढ़ता जा रहा है और अब तक कोरोना संक्रमित की संख्या 10,000 पार कर गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,363 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा- आज कोरोना एक वैश्विक महामारी बन गया है।
- आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है।
- समस्या दीखते ही भारत ने तुरंत उसे रोकने का प्रयास किया।
- जब कोई मरीज नहीं था तब एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चालू था।
- हमने कोरोना रोकने के लिए सही कदम उठाया है।
- भारत दुनिया के मुकाबले अभी तक संभला हुआ है।
- हमने जो रास्ता चुना वही हमारे लिए सही है।
- भारत के कदम की चर्चा दुनिया भर में हो रही है।
- आज राज्य का सुझाव है लॉकडाउन बढ़ाया जाए।
- भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया।
- अगले एक सप्ताह में कठोरता और भी बढ़ाई जाएगी।
- लॉकडाउन का अनुशाशन के साथ पालन करना होगा।
- घर से बाहर निकलने के नियम बहुत सक्त होंगे।
- 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा।
- आरोग्य सेतु एप्लिकेशन जरूर डाउनलोड करे।
#COVID19 testing is being done in over 220 labs. According to world's experience of tackling COVID-19, 1500-1600 beds are needed when cases reach 10,000. We have over 1 lakh beds in India & over 600 hospitals for treating COVID patients. We're expanding these facilities: PM Modi pic.twitter.com/4kdVQXjWGb
— ANI (@ANI) April 14, 2020
Aarogya Setu is an important step in our fight against COVID-19. By leveraging technology, it provides important information. As more and more people use it, it’s effectiveness will increase. I urge you all to download it.https://t.co/VaiPIjhxM2https://t.co/8Irj6ApmOQ pic.twitter.com/L91vaLlCCq
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020