स्वर्गलोक में भी छाए नरेंद्र मोदी, इंद्र को नारद मुनि ऐसे बता रहे हैं PM की महिमा, देखिए मजेदार Viral Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फैन फॉलोविंग के साथ-साथ उनकी पॉपुलेरिटी भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि स्वर्गलोक में नारद मुनि नरेंद्र मोदी को दुनिया की बुराइयों से देश को बचाने वाला बता रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटोः इंस्टाग्राम)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोविंग के साथ-साथ उनकी पॉपुलेरिटी भी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर कई सॉन्ग अलग-अलग भाषाओं में कई लोगों ने गाए हैं। इस सॉन्ग में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हैं। लोग देश के प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी को दुनिया की बुराइयों से देश को बचाने वाला बताया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि भगवान इंद्र और नारद मुनि नरेंद्र मोदी और उनके कामों के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में स्वर्गलोक में नारद मुनि भगवान से बात कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत नारद मुनि से हो रही है, जिसमें वह नारायण-नारायण की जगह, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी का जाप कर रहे हैं। और जाप करते-करते वह देवराज इंद्र के दरबार में पहुंचते हैं और वहां भी मोदी-मोदी का जाप अलापते हैं।

लोगों के कष्टों को सुनने वाले नरेंद्र मोदी

फिर इंद्र नारद मुनि (Narad Muni Story)  से पूछते हैं कि वह इतना खुश क्यों हैं? इस पर नारद मुनि कहते हैं,’मेरी खुशी का कारण नरेंद्र मोदी।’ इस पर देवराज इंद्र पूछते हैं कि कौन नरेंद्र मोदी? यह नरेंद्र मोदी कौन हैं। इस पर नारद मुनि जवाब देते हैं,’पृथ्वी पर एक भारत वर्ष नाम का एक प्रांत है जो वर्षो से आतंक के नीचे दबा हुआ था, हर भारतवासी डर-डर के जी रहा था। उनके कष्टों के कोई सुनने वाला नहीं था। लेकिन कुछ वर्षों बाद पतित पावन और निर्मल नरेंद्र मोदी अवतरित हुए है।’

बुराइयों का अंत करने के लिए पैदान हुए नरेंद्र मोदी

नारद मुनि वीडियो (Narad Muni Viral Video) में यह भी कहते हैं कि नरेंद्र मोदी ने भारत को बचाया है और वह सिर्फ भारत की जनता को बचाने के लिए जन्म लिया है। जैसे श्रीराम ने रावण को और श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया, ठीक उसी तरह नरेंद्र मोदी सभी बुराइयों का अंत करने वाली पावन आत्मा है।

नहीं रहे गिरीश कर्नाड, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

यहां देखिए, स्वर्ग लोक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।