लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंका जा चुका है। चुनाव आयोग ने बीती 10 मार्च को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। 543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार सात चरणों में चुनाव होगा। 11 अप्रैल को पहले फेस की वोटिंग होगी। सातवां चरण 19 मई को पूरा होगा और 23 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके समेत सभी पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को सशक्त, और अधिक मजबूत बनाने के लिए देश के वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दिशा में पीएम मोदी ने बुधवार को मीडिया संस्थानों के प्रमुखों, योग एवं अध्यात्म संस्थाओं के प्रमुखों, कई संस्थाओं, प्रमुख उद्योगपतियों, राजनेताओं, खेल जगत की हस्तियों और बॉलीवुड सितारों से मदद की अपील की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुछ ट्वीट्स किए हैं, इसमें उन्होंने मीडिया संस्थानों की कमान संभाल रहे संपादकों, खिलाड़ियों, कारोबारियों, अध्यात्म गुरुओं, राजनेताओं और कई बॉलीवुड सितारों से उनकी इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, एआर रहमान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा समेत कई एक्टर्स को टैग करते हुए मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने की अपील की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सितारों से अनोखे अंदाज में उनकी फिल्मों या फिर फिल्मों के फेमस डायलॉग्स को मजेदार अंदाज में लिखते हुए वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की। पीएम मोदी द्वारा इस अघोषित मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए अधिकतर हस्तियों ने उनका शुक्रिया अदा किया और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। पीएम मोदी के इन ट्वीट्स को अभी तक हजारों लोग री-ट्वीट और लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। बताते चलें कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिन राजनेताओं को ट्विटर पर टैग करते हुए अपील की है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन, सीएम एचडी कुमारस्वामी, सीएम नवीन पटनायक, सीएम चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं।
देखिए पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट्स…
Urging @SrBachchan, @iamsrk and @karanjohar to creatively ensure high voter awareness and participation in the coming elections.
Because…its all about loving your democracy (and strengthening it). 🙂
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Voting is not only a right but it’s also a duty.
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan,
It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @akshaykumar, @bhumipednekar and @ayushmannk,
The power of a vote is immense and we all need to improve awareness on its importance.
Thoda Dum Lagaiye aur Voting ko Ek Superhit Katha banaiye.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @msdhoni, @imVkohli and @ImRo45,
You are always setting outstanding records on the cricketing field but this time, do inspire the 130 crore people of India to set a new record of high voter turnout in the upcoming elections.
When this happens, democracy will be the winner!— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Requesting @deepikapadukone, @aliaa08 and @AnushkaSharma to urge people to vote in large numbers for the coming elections.
As renowned film personalities whose work is admired by many, I am sure their message will have a positive impact on our citizens.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,
Many youngsters admire you.
It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @RNTata2000, @anandmahindra and @ashishchauhan,
India wins when our democracy gets strengthened.
Ensuring maximum participation in voting is the perfect way to strengthen democracy.
Can we all make this happen?
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @SriSri ji, @SadhguruJV ji, @yogrishiramdev ji and Sri M,
Spiritual leaders like you inspire many through words and work.
I request you to also inspire people towards greater democratic participation.
Please encourage greater voter awareness.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
I appeal to @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi and @mkstalin to encourage increased voter participation in the upcoming Lok Sabha polls. A high turnout augurs well for our democratic fabric.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
देश के लिए कितना जरूरी है रफाल लड़ाकू विमान, देखिए यह वीडियो…