लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पीएम मोदी ने लिखा फिल्मी सितारों को मैसेज- वोटर्स से कहें, अपना टाइम आ गया है

पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में देश के वोटर्स ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसके लिए पीएम मोदी ने कई क्षेत्रों से जुड़ी देश की दिग्गज हस्तियों से आगे आने की अपील करते हुए बुधवार को कुछ ट्ववीट किए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंका जा चुका है। चुनाव आयोग ने बीती 10 मार्च को आम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। 543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार सात चरणों में चुनाव होगा। 11 अप्रैल को पहले फेस की वोटिंग होगी। सातवां चरण 19 मई को पूरा होगा और 23 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके समेत सभी पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को सशक्त, और अधिक मजबूत बनाने के लिए देश के वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस दिशा में पीएम मोदी ने बुधवार को मीडिया संस्थानों के प्रमुखों, योग एवं अध्यात्म संस्थाओं के प्रमुखों, कई संस्थाओं, प्रमुख उद्योगपतियों, राजनेताओं, खेल जगत की हस्तियों और बॉलीवुड सितारों से मदद की अपील की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुछ ट्वीट्स किए हैं, इसमें उन्होंने मीडिया संस्थानों की कमान संभाल रहे संपादकों, खिलाड़ियों, कारोबारियों, अध्यात्म गुरुओं, राजनेताओं और कई बॉलीवुड सितारों से उनकी इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, एआर रहमान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा समेत कई एक्टर्स को टैग करते हुए मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने की अपील की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड सितारों से अनोखे अंदाज में उनकी फिल्मों या फिर फिल्मों के फेमस डायलॉग्स को मजेदार अंदाज में लिखते हुए वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की। पीएम मोदी द्वारा इस अघोषित मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए अधिकतर हस्तियों ने उनका शुक्रिया अदा किया और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। पीएम मोदी के इन ट्वीट्स को अभी तक हजारों लोग री-ट्वीट और लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। बताते चलें कि पीएम मोदी ने लोकतंत्र के इस पर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिन राजनेताओं को ट्विटर पर टैग करते हुए अपील की है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डीएमके सुप्रीमो एमके स्टालिन, सीएम एचडी कुमारस्वामी, सीएम नवीन पटनायक, सीएम चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं।

देखिए पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट्स…

देश के लिए कितना जरूरी है रफाल लड़ाकू विमान, देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।