Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स संग दिखेगा पीएम मोदी का अलग अंदाज, डिस्कवरी चैनल ने लॉन्च किया टीजर

डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) में अब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नजर आने वाले हैं। शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grills) ने स्पेशल एपिसोड का टीजर शेयर किया है।

बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का यह खास एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होगा। (फोटो- ट्विटर)

डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) के बारे में शायद ही कोई शख्स हो, जो ना जानता हो। शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grills) की दिलेरी और सर्वाइवल स्पिरिट की वजह से यह शो पिछले कई वर्षों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। अब इस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नजर आने वाले हैं। चैनल और ग्रिल्स ने पीएम मोदी संग स्पेशल एपिसोड का टीजर शेयर किया है।

पीएम मोदी के साथ बेयर ग्रिल्स ने ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ का यह स्पेशल एपिसोड देश के सबसे पुराने नेशनल पार्क ‘कॉर्बेट नेशनल पार्क’ में शूट किया है। यह एपिसोड 12 अगस्त को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड में वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण में हो रहे बदलाव को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।

बेयर ग्रिल्स ने शेयर किया स्पेशल एपिसोड का टीजर…

डिस्कवरी चैनल और बेयर ग्रिल्स ने स्पेशल एपिसोड के जिस टीजर को शेयर किया है उसमें पीएम मोदी हाथों में भाला लिए और डोंगी की सवारी करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ इस एपिसोड को शूट करने पर बेयर ग्रिल्स ने कहा, ‘दुनिया के एक बेहतरीन राजनेता के साथ समय बिताने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे पीएम मोदी को भारतीय जंगलों के रोमांचक सफर पर ले जाने का शानदार मौका मिला।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स की तारीफ में कहा, ‘मैं कई वर्षों तक प्रकृति, पहाड़ों और जंगलों के बीच रहा हूं। एक बार फिर जंगल में समय गुजारना बहुत ही शानदार अनुभव रहा। इस बार बेयर ग्रिल्स के साथ हूं, जो ऊर्जा से भरपूर शख्स हैं।’ बताते चलें कि इस एपिसोड को 180 देशों में देखा जाएगा। इस एपिसोड को पांच भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल और तेलुगू) में टेलीकास्ट किया जाएगा। बेयर ग्रिल्स के साथ इस शो में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी नजर आ चुके हैं।

रजनीकांत ने पीएम मोदी को क्यों बताया ‘करिश्माई नेता, जानिए?

स्वर्गलोक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलवा, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।