यूं तो सांप (Snake) को देखते ही ज्यादातर लोग जान बचाकर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कई बार कुछ इंसान इनकी मदद के लिए आगे भी आ जाते हैं। वैसे तो सांप इंसानों को बेवजह परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर अपनी पर आ जाएं तो इन्हें छोड़ते भी नहीं है। लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो कहीं न कहीं आपके सोचने और देखने के नजरिए को थोड़ा तो जरूर बदल देगा। हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक अजगर को पहले तो अपनी कार में खोजती है और बाद में उसको इंजन के अंदर से बाहर निकालती है।
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के मिशिगन की रहने वाली अधिकारी ऑटम फेटिग (Autumn Fettig) को उनकी बहादुरी के लिए सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस अधिकारी पहले तो सांप को निकाल रही हैं। फिर उसे उठाकर एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखती है। बाद में उसने अजगर के साथ अपनी एक तस्वीर भी खिंचवाई। इस वीडियो में गौर करने वाली एक बात ये भी है कि महिला ने बिना किसी पुख्ते इंतजाम के उस सांप को बाहर निकाला है। जिसके लिए सोशल मीडिया उनकी तरीफ करते नहीं थक रहा।
सबसे पहले आप ऑटम फेटिग का ये वीडियो देखिए…
This Is probably NOT the kind of call Officer Fettig expected to take tonight……oh, and is anyone in the area of Hamlin and Ryan missing their pet Python? #CantMakeThisStuffUp #TheEngineIsMakingAWeirdNoise #NopeRope
Posted by Shelby Township Police Department on Wednesday, September 18, 2019
फेसबुक पर इस वीडियो को शेल्बी टाउनशिप पुलिस विभाग ने शेयर किया है। 19 सितम्बर को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे अब तक 114 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। इसके अलावा लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, हमें ऑटम फेटिग की इस बहादुरी पर हमें उन पर गर्व है। वहीं एक ने लिखा, ग्रेट! मैं तुम्हारी जगह होता तो डर गया होता। एक ने कहा, आप बहुत बहादुर हो।
ये भी पढ़ें: जब सांप के साथ खिलवाड़ कर रहा था ये शख्स, हुआ ये खौफनाक हादसा, देखिए ये डरावना वायरल वीडियो