भारतीय रेलवे की पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतरने की वजह से 14 यात्री घायल हो गए। यह रेल हादसा कानपुर के नजदीक रूमा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ये जगह महाराजपुर पुलिस स्टेशन तहत आती है। यह ट्रेन(12303) हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी। यह ट्रेन लगभग सवा घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेन को 12:05 पर कानपुर पहुंचना था, लेकिन 00:50 पर ये हादसा हुआ।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डपर आनंद कुमार ने बताया कि एसी सहित चार कोच पूरी तरह से पलट गई थी। ट्रेन के कोच नंबर एस8, एस9, बी1-बी5, ए1, ए2, एचए1, पेंट्री कार और एक एसएलआर (सीटिंग कम लगेज रेक) पटरी से उतरे। कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक प्रद्युमन सिंह ने कहा कि रेल विषेशज्ञ हादसे होने की वजह का पता करने में लग गए है और इसके-इसके साथ कितनी क्षति हुई है, इसका भी आंकलन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों को कांशीराम अस्पताल और हलेट ले जाया गया है। प्रयागराज से भी विशेष राहत ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है। सभी घायलों को विशेष ट्रेन से कानपुर सेंट्रल से दिल्ली के लिए सुबह 5:30 बजे रवाना कर दिया गया है। कानपुर के डीएम विजय विश्वास ने मीडिया पर्सन को बताया कि यात्रियों के लिए कानपुर से विशेष बसों का भी प्रबंध किया गया है।
रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हादसे की वजह से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। इस बीच रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इलाहाबाद रेलवे- 0532-1072
कानपुर- 0512-1072, 0512-2323015,2323016,2323018
टूंडला- 0561-2220337, 220338
इटावा- 0568-8266382, 0568-8266383
अलीगढ़- 0571-2403458
मिर्जापुर- 0544-2220095