पॉप सिंगर दलेर मेहंदी भी भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल, पंजाब से लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव

सनी देओल ने कुछ वक्त पहले बीजेपी ज्वॉइन किया था। इस सेलिब्रिटी के बाद अब पॉप सिंगर दलेर मेहंदी भी राजनीति के मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन किया है। वो पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

पॉप सिंगर दलेर मेहंदी ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया(फोटो:एआईआर/ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हर रोज कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। हर दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी का राजनैतिक पार्टी से जुड़ने की खबर सुनने मिल रही है। इस चुनाव भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा है। हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी ज्वॉइन किया था। उनके बाद अब एक और सेलिब्रिटी इस पार्टी से जुड़ चुके हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि फेमस सिंगर दलेर मेंहदी हैं।

अपने पंजाबी एलबम के साथ ही हिंदी फिल्मों में अपने गाने से धमाल मचाने वाले इस सिंगर ने आज यानि 26 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर लिया है। बीजेपी के दिल्ली ऑफिस में उन्होंने यहां के बीजेपी चीफ मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में दिलेर मेहंदी इस पार्टी का हिस्सा बने। इस मौके पर बीजेपी के उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कैंडिडेट हंस राज हंस, और चांदनी चौक के कैंडिडेट हर्ष वर्धन के अलावा पार्टी के कई लीडर मौजूद थे।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें पंजाब से टिकट मिल सकता है। आपको बता दें कि दलेर मेहंदी की बेटी शादी हंस राज हंस के बेटे से हुई है। इस तरह देखा जाए तो दलेर मेहंदी और हंस राज में अब एक राजनैतिक रिश्ता भी जुड़ गया है। बताते चलें कि कुछ वक्त पहले जब सनी देओल ने बीजेपी ज्वॉइन किया था, तब उन्होंने कहा था कि जिस तरह उनके पिता (धर्मेंद्र) ने अटल बिहारी वाजपेयी के रहते पार्टी में शामिल हुए, उसी तरह उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाने का फैसला किया है।

वीडियो में देखिए दलेर मेहंदी को दो साल जेल की सजा होने का पूरा मामला…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।