Lok Sabha Elections Result: प्रकाश राज ने स्वीकार की हार, कहा- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट (Bangalore Central Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे। वोटों की गिनती में पिछड़ने के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी हार स्वीकार कर ली है।

प्रकाश राज की तस्वीर (फोटो- इंस्टाग्राम)

अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है। दरअसल अभिनेता बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट (Bangalore Central Lok Sabha Seat) से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे। वोटों की गिनती जारी है और उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों से बहुत ज्यादा पिछड़ने के बाद उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इस सीट पर कांग्रेस के रिजवान अरशद (Rizwan Arshad Congress) सबसे आगे हैं। बीजेपी के पीसी मोहन (PC Mohan BJP) दूसरे नंबर पर हैं।

प्रकाश राज (Prakash Raj Election Result) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे मुंह पर जोरदार थप्पड़ पड़ा है। अभी और भी गालियां, ट्रोल्स और शर्मिंदगी मेरे रास्ते में आने वाली हैं। मैं अपने पथ पर डटे रहूंगा। धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए मेरी जंग जारी रहेगी। एक कठिन सफर की शुरुआत हुई है। मेरे इस सफर में मेरे साथ बने रहने वालों का शुक्रिया। जय हिंद।’

प्रकाश राज ने किया यह ट्वीट…

प्रकाश राज (Prakash Raj Lok Sabha Election Result) द्वारा जनादेश का सम्मान करने को लेकर ट्विटर पर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो तमाम यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बताते चलें कि बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर रिजवान अरशद और पीसी मोहन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। रिजवान पीसी मोहन से लगभग 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। पीसी मोहन (PC Mohan Bangalore Central Lok Sabha Seat) बेंगलुरु सेंट्रल सीट से मौजूदा सांसद हैं।

गौरतलब है कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है चुनावी रुझान अंतिम नतीजों की शक्ल अख्तियार करते नजर आ रहे हैं। यानी एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार आ रही है और नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फिर से प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने देश की नई सरकार से की यह मांग

एक्सपोज़ हुए बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।