कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार शाम देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने संकट से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज और उनके संबोधित को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने तंज कसा है। एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “8 बजे आज, खाली बर्तन ज्यादा खनकते हैं।” प्रकाश राज ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी पर तंज कसा है। प्रकाश राज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
at 8PM today …an EMPTY VESSEL just made a lot of NOISE … #JustAsking
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 12, 2020
प्रकाश राज के आलावा एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (khushbu Sunder) ने पीएम मोदी की इस घोषणा को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया। खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी के इस संबोधन पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि “नरेंद्र मोदीजी जैसा आपने 2014 में वादा किया था, उसे देखते हुए लोगों के एकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है। आपको नहीं लगता कि संकट के समय में यह सबसे बड़ी मदद होगी ?’
Actually how abt depositing 15 lacs in every account in these most trying times @narendramodi ji as promised in 2014??Don't you think that will be the biggest help in crisis? Sollunga saami,andha padhunanji latcham koncham yella account le pottinga na nalla irukkum ille,sollunga.
— KhushbuSundar ❤️ (@khushsundar) May 12, 2020
वहीं वरिष्ठ पत्रकार शोभा डे ने पीएम मोदी की स्पीच को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “ठीक है, आखिरकार…यह पैकेज। क्या यह शुरुआत के दो मिनट में नहीं घोषित हो सकता था।” शोभा का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। शोभा डे ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मैं यह और नहीं झेल सकती। मैंने टीवी बंद कर दिया है। इसकी कोई सीमा होती है।”
Okay. Finally – the package! Couldn't it have been announced in the first 2 minutes????
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 12, 2020
I cannot bear this any longer. I have switched off. This is the limit!!!
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 12, 2020
मशहूर लेखक चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं. केवल आपकी जानकारी के लिए।” बता दें कि इससे पहले भी मशहूर लेखक ने कई ट्वीट किये। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख करोड़ का पैकेज यानी 263 बिलियन, जो कि बहुत बड़ी रकम है। जानकारी आनी बाकी है और जरूरी भी है कि यह खर्च कहां होंगे और कैसे खर्च किये जाएंगे। लेकिन एक पैकेज की आवश्यकता थी।”
13 zeros in 20 lakh crores. Just FYI.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 12, 2020
If I’ve been continuously writing about doing something big for the economy, and the government finally announces some steps to do that, it is disingenuous to not support the move. Awaiting details, and those will be analysed, but definitely step in right direction.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 12, 2020
बता दें पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देने की घोषणा की। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है। ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।