PM मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज पर प्रकाश राज ने कसा तंज, इस एक्ट्रेस ने कहा- 15 लाख ही दे दो

पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज और उनके संबोधित को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने तंज कसा है। एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

पीएम नरेंद्र मोदी और प्रकाश राज की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार शाम देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने संकट से उबरने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) को लेकर भी चर्चा की। पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज और उनके संबोधित को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने तंज कसा है। एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

प्रकाश राज ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “8 बजे आज, खाली बर्तन ज्यादा खनकते हैं।” प्रकाश राज ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी पर तंज कसा है। प्रकाश राज का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

प्रकाश राज के आलावा एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (khushbu Sunder) ने पीएम मोदी की इस घोषणा को लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया। खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी के इस संबोधन पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि “नरेंद्र मोदीजी जैसा आपने 2014 में वादा किया था, उसे देखते हुए लोगों के एकाउंट में 15 लाख रुपए डालने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है। आपको नहीं लगता कि संकट के समय में यह सबसे बड़ी मदद होगी ?’

वहीं वरिष्ठ पत्रकार शोभा डे ने पीएम मोदी की स्पीच को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “ठीक है, आखिरकार…यह पैकेज। क्या यह शुरुआत के दो मिनट में नहीं घोषित हो सकता था।” शोभा का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। शोभा डे ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “मैं यह और नहीं झेल सकती। मैंने टीवी बंद कर दिया है। इसकी कोई सीमा होती है।”

मशहूर लेखक चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं. केवल आपकी जानकारी के लिए।” बता दें कि इससे पहले भी मशहूर लेखक ने कई ट्वीट किये। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “20 लाख करोड़ का पैकेज यानी 263 बिलियन, जो कि बहुत बड़ी रकम है। जानकारी आनी बाकी है और जरूरी भी है कि यह खर्च कहां होंगे और कैसे खर्च किये जाएंगे। लेकिन एक पैकेज की आवश्यकता थी।”

बता दें पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देने की घोषणा की। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है। ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहाँ देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.