प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी के संबोधन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35 ए (35 A) से था। पीएम ने संबोधन की शुरूआत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) के नागरिकों को नई सुबह की बधाई देते हुए की। उन्होंने राज्य से धारा 370 हटाने को देश के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अब आर्टिकल 370 और 35ए बीते जमाने की बात हो गई। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आजाद हो गए हैं। अब वहां विकास का उदय होगा। राज्य समृद्ध होंगे। शिक्षा, रोजगार, कारोबार से राज्य में खुशहाली आएगी। लद्दाख अब पिछड़ा नहीं रहेगा। लद्दाख अब आगे बढ़ेगा। हमारी सरकार इन केंद्र शासित प्रदेशों में गुड गवर्नेंस का सपना पूरा करेगी।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘हमने ये फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। जब से वहां राज्यपाल शासन लगा है तब से वहां का प्रशासन सीधे हमारे संपर्क में है। इस वजह से वहां गुड गवर्नेंस का प्रभाव जमीन पर दिख रहा है। योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। दशकों से लटके हुए प्रोजेक्ट्स को गति मिल रही है। हमने वहां पारदर्शिता लाने का भरसक प्रयास किया है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार की प्राथमिकता रहेगी कि अब जम्मू-कश्मीर राज्य के कर्मचारियों को जिसमें वहां की पुलिस भी शामिल है, को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह सुविधा मिले। इसके लिए सरकार तत्काल रिव्यू कराएगी और बहुत जल्द उनको सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा, ताकि वहां के युवाओं को रोजगार मिले। सेना और अर्द्ध-सैनिक बलों में भर्तियों के लिए रैलियों का आयोजन किया जाएगा।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अब वहां रोजगार मेले लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के राजस्व घाटे को कम करने का प्रयास करेगी। अब हम धरती के स्वर्ग को आतंकवाद से मुक्त कराएंगे। हमें वहां के नागरिकों के लिए ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाना है। जनहित कार्यों को तेजी से कराया जाएगा। हम चाहते हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर में चुनाव हों। वहां विधायक बनें, वहां मुख्यमंत्री बनें। मैं नागरिकों को जल्द चुनाव कराने का आश्वासन देता हूं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बहुत कम लोग जानते होंगे कि लद्दाख में सोलो नाम का एक पौधा पाया जाता है। हाई एल्टिट्यूड पर रहने वाले लोगों के लिए ये पौधा संजीवनी का काम करता है। ये कम ऑक्सीजन वाली जगह पर शरीर के इम्युन सिस्टम को संभाले रखता है। ऐसी चीज दुनियाभर में बिकनी चाहिए कि नहीं चाहिए। ऐसे तमाम पौधे वहां हैं। इसकी पहचान का लाभ वहां के लोगों को मिलेगा, किसानों को मिलेगा।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था जब कश्मीर में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग हुआ करती थी। अधिकतर हिंदी फिल्मों में कश्मीर के सीन हुआ करते थे, लेकिन बाद के दिनों में ऐसा होना बहुत कम हो गया। अब धारा 370 हटने के बाद एक बार फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्ममेकर्स के लिए ये पसंदीदा जगह होगी। मेरा ये विश्वास है कि आने दिनों में इंटरनेशनल फिल्मों की शूटिंग भी यहां होगी। मैं हिंदी और तमिल फिल्म इंडस्ट्री से अपील करता हूं कि वे यहां आकर फिल्मों की शूटिंग करें।’
पीएम मोदी ने लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल की क्यों की तारीफ?
वीडियो देखकर जानिए आर्टिकल 370 के बारे में सब कुछ…
View Comments (2)
chor
Iam proud to be an Indian....... Bharat mata ki jai ho