सामान्य वर्ग के तबकों के लोगों को बढ़वा देने लिए मोदी सरकार ( Modi Government) ने शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण (10 Percent Reservation) देने का फैसला किया। जहां ये बिल राज्यसभा में तो पास हो गया। वहीं, आज इस पल को राज्यसभा में भी पेश कर दिया गया है। इस बिल के पास होते ही गरीब तबके के लोग के चेहरे पर एक खुशी की लहर सी दौड़ उठी है।
मंगलवार देर रात ये बिल लोकसभा में 323 मतों के साथ पास हो गया था। इसके बाद बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन यह बिल राज्यसभी में पास कर दिया गया। बिल पास होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई। जहां कुछ लोग ने इसका समर्थन किया । तो वहीं, कुछ लोग इस पर माजकिया तौर पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
राजनीतिक स्तर पर बात की जाए तो पीएम मोदी ने इस बिल के पास होने पर अपनी खुशी जहां जाहिर की।पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा.’ संविधान संशोधन बिल 2019 का संसद के दोनों सदनों में पास होना एक तरह से सामाजिक न्याय की जीत है। इससे हमारी युवा शक्ति को अपना टैलेंट दिखाने के लिए बेहतरीन कैनवास और भारत के बदलाव की दिशा में योगदान सुनिश्चित होगा।’
यहां देखिए पीएम मोदी का ट्विट…
तो वहीं, वित्तीय मंत्री अरुण जेटली ने इसे सरकार का एक बेहतरीन प्रयास बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – संविधान 124 वां संशोधन बिल उच्च शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान करता है। सरकार का यह प्रयास। पीएम नरेंद्र जी के नेतृत्व में अब सभी के लिए सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण सुनिश्चित करता है।
वित्तीय मंत्री अरुण जेटली का ट्विट…
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा – आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्य सभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार।
देखिए अमित शाह का ट्विट…
इसके साथ ही बिल का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इसे जनता को धोखा बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब सवर्णों को धोखा दिया।10 प्रतिशत आरक्षण 95% आबादी को दिया गया 8 लाख की इनकम के साथ। भविष्य में, वे दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करेंगे। हमने मतदान का बहिष्कार किया।
यहां देखिए संजय सिंह का बयान…
बुधवार के दिन संसद के उच्च सदन में मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने से संबंधित 124वां संविधान संशोधन बिल को पेश किया था। मंगलवार को दिनभर की चर्चा के बाद लोकसभा में इसे पास कर दिया गया था।
यहां देखिए पीएम मोदी से जुड़ी हुई खबरें…
यहां देखिए पीएम मोदी के पोस्ट…
पीएम मोदी का अलग अंदाज…