प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. जिनकी लोकप्रियता देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी देखने को मिलती है. साल 1950 में गुजरात के वडनगर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Damodardas Modi) आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ (Man Ki Bat) कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अहम घोषणा की है. उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा थी.
भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट
दरअसल, मन की बात’ 93वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बताया कि अमृत महोत्सव के दौरान 28 सितंबर को एक विशेष दिन आ रहा है. इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह (Bhagat Singh) की जयंती मनाएंगे. इससे ठीक पहले श्रद्धांजलि स्वरूप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह पर करना तय किया गया है. शहीदों के स्मारक, उनके नाम पर स्थानों और संस्थानों के नाम हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही देश ने कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति की स्थापना के ज़रिये भी ऐसा ही एक प्रयासकिया. शहीद भगत सिंह के नाम पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम इस दिशा में एक और कदम है.यह भी पढ़े: ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स बनाना नेहा कक्कड़ पर पड़ा भारी, अब फाल्गुनी पाठक ने भी निकाली अपनी भड़ास !
इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक और महान सपूत दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है. किसी भी देश के युवा जैसे अपनी पहचान और गौरव पर गर्व करते हैं, उन्हें मौलिक विचार और दर्शन उतने ही आकर्षित करते हैं. उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की सबसे बड़ी खूबी यही रही है कि उन्होंने अपने जीवन में विश्व के बड़े उथल-पुथल को देखा था. वह विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे. इस मौके पर उन्होंने इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर का भी उल्लेख किया, जिसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी.यह भी पढ़े: Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान !
नामीबिया से लाए गए चीतों का उल्लेख
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ने हाल में में नामीबिया से लाए गए चीतों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा चीतों की वापसी से देश में खुशी है. 130 करोड़ भारतवासी खुश हैं और गर्व से भरे हैं. यह है भारत का प्रकृति प्रेम. पीएम मोदी ने कहा, ‘लोगों का एक कॉमन सवाल यही है कि मोदी (Narendra Modi) जी हमें चीतों को देखने का अवसर कब मिलेगा? मैं आप सबको कुछ काम सौंप रहा हूं… इसके लिए माईगॉव के प्लेटफॉर्म पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें साझा करने का आग्रह करता हूं. चीतों को लेकर हम जो अभियान चला रहे हैं, उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए? क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में सोच सकते हैं? इनमें से हर किसी को किस नाम से बुलाया जाए? इनके नाम यदि पारंपरिक हों तो अच्छा रहेगा. जानवरों के साथ इंसानों को कैसा व्यवहार करना चाहिए.’ आखिर में उन्होंने कहा कि क्या पता प्रतियोगिता जीतने के इनाम के तौर पर चीता देखने का मौका आपको ही मिल जाए!
यह भी पढ़े: Vikram Vedha Advance Booking: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: