लोकसभा चुनाव आने से पहले बॉलीवुड के कुछ स्टार्स सरकार को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में अब कांग्रेस नेता प्रिया दत्त खुलकर अपनी बात रखती हुई नजर आईं हैं। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पार्टी कैंडिडेट प्रिया दत्त ने कहा कि ऐसा करने की वजह कही न कही डर है। इसके अलावा प्रिया दत्त ने लोकसभा चुनाव और बीजेपी को लेकर भी कई बात कही हैं। साथ ही उन्होंने राजनीति से अपने ब्रेक लेने वाली बात पर भी चर्चा की।
इंडिया टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने अपनी बात रखी। यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड के कई सितारे राजनीतिक बयान दे रहे हैं और सरकार का पक्ष ले रहे हैं तो इस पर उनकी क्या राय हैं? तो प्रिया ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह सब फियर फैक्टर के कारण हो रहा है। प्रिया ने कहा ‘ क्या आपको नहीं लगता कि यह किसी और चीज की तुलना में एक फियर फैक्टर है? मुझे तो ऐसा लगता है। वरना इस तरह का अचानक से बदलाव क्यों? ”
इसके साथ ही आगे प्रिया दत्त ने कहा ‘हर कोई प्रभावित हुआ है। हर नागरिक को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। हम उन्हें प्रभावित करने वाले कह सकते हैं। उनकी अपनी कुछ जिम्मेदारियां हैं। लेकिन इसके बाद भी फिर उन्हें उनकी राय से सम्मानित किया जाता है। प्रिया ने राजनीति से अपने ब्रेक और चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में भी बताया। प्रिया ने कहा “यह हाइबरनेशन नहीं था। मैं दो से तीन साल से राजनीति में बहुत एक्टिव थी। मैं अपने बच्चों को समय देना चाहता थी। मैं नरगिस दत्त फाउंडेशन के माध्यम से काम कर रही थी। वह हमेशा से मेरा जुनून रहा है। राजनीतिक तौर पर मैं एक्टिव नहीं थी। मैं अपने बच्चों को समय देना चाहता था। मैं उन सभी कोसमय देना चाहती थी जिन्हें मैंने पिछले कुछ सालों खो दिया था।’
प्रिया दत्त ने साफ किया कि किसी भी आंतरिक पार्टी की राजनीति उन्हें ये फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं किया। इसके साथ ही प्रिया दत्त ने कहा कि “मेरा ध्यान हमेशा लोगों और उनकी जरूरतों पर रहता है। मुझे पता है कि यह चुनाव अलग होने वाले हैं।
यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…
Comments
Anonymous
इस कोंग्रेस ने गई तेरे बाप को तोड़ दिया खूब खून के आंसू रुलाया अंत मे इतने टूट गए सुनीलजी के उनका अंत समय ही आ गया और तू बेशर्म विदेशियो को चाटने मव लगी है।
Anonymous
जब तेरा भाई को कोंग्रेस ने फसाया था तब शिवसेना व बी जे पी के लोगो ने उसे फांसी से बचाया ओर तेरे बाप के रोने पीटने पर भरोसा किया। कोंग्रेस ने 70 साल मैं देश को दी गरीबी व एक के जी बी की एजेंट सोनिया मेनो खान गांधी व उसके दो नजायज पिल्ले। थू है तुझ पर जो बकवास करती है अपने बच्चे पाल ओर मस्त रह।