भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनीं ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया’, जीत के बाद कही हैरान करने वाली बात, देखिए तस्वीरें

भारतीय मूल की प्रिया सेराव (Priya Serrao) को 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019' (Miss Universe Australia 2019) चुना गया है। प्रिया ने 26 सुंदरियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया।

26 सुंदरियों को मात देकर प्रिया सेराव ने खिताब अपने नाम किया। (फोटो- इंस्टाग्राम)

भारतीय मूल की प्रिया सेराव (Priya Serrao) ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदुस्तान का परचम लहराया है। 26 साल की प्रिया ने ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019’ (Miss Universe Australia 2019) का खिताब अपने नाम किया। प्रिया की जीत से उनका परिवार और दोस्त बेहद खुश हैं। जीत के बाद प्रिया ने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया।

‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019’ प्रतियोगिता का आयोजन मेलबर्न में किया गया था। प्रिया सेराव ने 26 सुंदरियों को मात देते हुए यह खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद प्रिया ने कहा, ‘मैं अब और ज्‍यादा अलग-अलग चीजें देखना चाहती हूं। मेरी जीत के बाद ये महत्वपूर्ण है कि मेरी जैसी दिखने वाली और मेरी पृष्ठभूमि से आने वालों लोगों के लिए मेरी जीत हैरान करने वाली है।’

प्रिया सेराव (Priya Serrao Photos) ने बताया कि इससे पहले उन्होंने किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने कभी मॉडलिंग भी नहीं की है। उनकी जीत उनके लिए भी काफी चौंकाने वाली है। इस प्रतियोगिता में बेला कासिम्बा दूसरे नंबर पर और मैरिजाना रैडमैनोविक तीसरे स्थान पर रहीं। बताते चलें कि प्रिया का जन्म कर्नाटक के बेलामनु में हुआ था। वह जब 11 साल की थीं तो ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं। प्रिया सेराव लॉ ग्रैजुएट हैं।

प्रिया सेराव (Priya Serrao Miss Universe Australia 2019) ने तिमोर-लेस्ते में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। वह इसे अपनी जिंदगी का सबसे गौरवशाली पल बताती हैं। गौरतलब है कि प्रिया अब अगले साल साउथ कोरिया में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। फिलहाल इस जीत के बाद अब उनका पूरा फोकस अगले साल होने वाली इस प्रतियोगिता पर है।

देखिए प्रिया सेराव की तस्वीरें…

देखिए मिस इंडिया 2019′ से जुड़े एक इवेंट की तस्वीरें…

देखिए ‘फेमिना मिस इंडिया 2019’ इवेंट का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।