प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस टीम का करेंगे सपोर्ट, देखिए वायरल वीडियो

निक जोनस के एक फैंस ने उनसे पूछा कि प्रियंका चोपड़ा ने अगर आपको क्रिकेट टीम के बारे में बताया है तो आप इस वर्ल्ड कप में कौन सी टीम को सपोर्ट करेंगे? इस पर निक जोनस (Nick Jonas Support India) ने ये जवाब दिया।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस। (फाइल फोटो)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra Nick Jonas) सबसे ज्यादा पसंद करन किए जाने वाले कपल हैं। दोनों ने कान्स के रेड कार्पेट एक साथ हाथ में हाथ डालकर वॉक किया और लोगों का दिल जीता। इस साल प्रियंका चोपड़ा जोनस ब्रदर्स के सॉन्ग में भी दिखाई दी। एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में निक जोनस (Nick Jonas Viral Video) अपने भाई जोए और केविन जोनस के साथ मिलकर अपने फैंस के पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे हैं।

निक जोनस के एक फैंस ने निक जोनस  से पूछा कि प्रियंका चोपड़ा ने अगर आपको क्रिकेट टीम के बारे में बताया है तो आप इस वर्ल्ड कप में कौन सी टीम को सपोर्ट करेंगे? इस पर निक जोनस (Nick Jonas Support India) ने जवाब दिया कि प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें क्रिकेट के बारे में उन्हें बताया है और उन्होंने अधिकत्तर अपने अंकल के बारे में ही बताया है। मुझे नहीं पता कि मैं कौन सी टीम को सपोर्ट करुंगा क्योंकि मुझे इसके बारे में नहीं पता। लेकिन मैं इंडिया के लिए सपोर्ट करूंगा।

यहां देखिए निक जोनस ने क्या जवाब दिया-

निक जोनस ने शादी के दौरान खेला था क्रिकेट

निक जोनस ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी  (NickYanka Marriage) के दौरान क्रिकेट भी खेला और जोए जोनस कहा था कि उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला था। इसी वीडियो में निक जोनस ने बताया कि उन्हें कौन सा म्यूजिक वीडियो पसंद है? सिंगर ने बताया कि सकर म्यूजिक वीडियो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और उनके सारे म्यूजिक वीडियो काफी अच्छे हैं। तीनों भाइयों ने कहा कि पैलेस में शूटिंग को उन्होंने काफी एन्जॉय किया।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019′ में प्रियंका चोपड़ा को देख लोगों ने क्यों पूछा- क्या प्रेग्नेंट हैं आप?

प्रियंका चोपड़ा ने ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019’ के रेड कार्पेट पर उड़ाए सबके होश, देखिए वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।