Priyanka Gandhi Vadra: देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोग इस महामारी की चपेट से दूर रहे रहे इसीलिए देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी कर दिया गया है। अब हालही में हालात खराब देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधी भी बढ़ा दी गयी है। देश में सोमवार से यानी 18 मई से लॉकडाउन 4.0 जारी कर दिया गया है। इसी के साथ प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में हैरान करने वाला नज़ारा सामने आया है, यहां श्रमिक ट्रेनों के रजिस्ट्रेशन के लिए हज़ारों मजदूर एक मैदान में जुटे। जो तस्वीरें सामने आईं उनपर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या घर जाने के लिए गाजियाबाद के रामलीला मैदान में जुटी है। यूपी सरकार से कोई व्यवस्था ढंग से नहीं हो पाती, यदि एक महीने पहले इसी व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाता तो श्रमिकों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती.’
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘कल हमने 1000 बसों का सहयोग देने की बात की, बसों को उप्र बॉर्डर पर लाकर खड़ा किया तो यूपी सरकार को राजनीति सूझती रही और हमें परमिशन तक नहीं दी। विपदा के मारे लोगों को कोई सहूलियत देने के लिए सरकार न तो तैयार है और कोई मदद दे तो उससे इंकार है’.
यह भी पढ़े: Lockdown 4 Guidelines: देश में लॉकडाउन 4 लागू, कुछ ऐसे हो सकते है नए नियम, जानें यहां
प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या घर जाने के लिए गाजियाबाद के रामलीला मैदान में जुटी है। यूपी सरकार से कोई व्यवस्था ढंग से नहीं हो पाती। यदि एक महीने पहले इसी व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाता तो श्रमिकों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।
कल हमने 1000 बसों का सहयोग देने की ..1/2 pic.twitter.com/06N47gg94T
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 18, 2020
बता दे, कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को 1000 बसें देने का प्रस्ताव रखा गया था, इन बसों को यूपी बॉर्डर पर खड़ा भी किया गया था। लेकिन, यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था कि सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में बसों का इंतजाम किया जा रहा है। लॉकडाउन के इस संकट के बीच प्रियंका गांधी ने मजदूरों के लिए कई बार आवाज उठाई है और लगातार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भी लिखी है।
बात गाज़ियाबाद से आई तस्वीरों की करें तो यहां से आज शाम कई ट्रेनें पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना होने वाली है। इसलिए हजारों की संख्या में मजदूर थर्मल स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन के लिए आए थे, वहां जमी भीड़ की संख्या हजारों में हो गई थी।
यह भी पढ़े: Lockdown 4 Guidelines: देश में लॉकडाउन 4 लागू, कुछ ऐसे हो सकते है नए नियम, जानें यहां
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा