7 फरवरी से प्यार का हफ्ता शुरु हो चुका है, जहां गुरुवार को रोज डे मनाया गया था। वहीं, आज 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन लव पार्टनर एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में यदि कोई पहली बार अपने प्यार की फिलिंग्स किसी के सामने रखने वाला है, तो ऐसे में उन्हें घबराना नहीं चाहिए क्योंकि आप अभी अपनी बात नहीं रख पाएंगे तो पूरी जिंदगी आपको इसका अफसोस रहेगा। वैसे भी हम है न आपकी मदद के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने प्यार के सामने अपने इश्क का इजहार करें जिसके चलते वो आपको न नहीं कह पाएंगे।
फुल भिजवाए
भले ही प्रपोज डे निकल गया है लेकिन आप फुलों को भिजवाकर अपने पार्टनर को प्रपोज आसानी से कर सकते हैं। यदि पार्टनर लड़की है तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा क्योंकि लड़कियों को फुल बहुत पसंद होते हैं। इस दौरान या तो आप खुद भी फुल दे सकते हैं या फिर अपनी लवर के किसी दोस्त या फिर करीबी के जरिए फुल भिजवा सकते हैं।
लव लेटर का खेल है निराला
आज कल की जनरेशन ये समझती है कि मैसेज है तो किसी को लेटर क्यों लिखना। तो ऐसे में आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जितना आपके मैसेज का असर आपके पार्टनर पर नहीं पड़ेगा उससे कई ज्यादा असर आपके लव लेटर का पड़ जाएगा। आपको कुछ नहीं करना बस अपनी फिलिंग्स को एक लेटर पर उतरना है और उसे अपने लवर को दे देना है।
डिनर डेट पर ले जाना है बेहतर
आप चाहें तो अपने पार्टनर को डिनर डेट या फिर लंच डेट पर लेकर जा सकते हैं। इससे आपका पार्टनर स्पेशल फिल करेगा। इस दौरान बिना किसी देर के अपने प्यार का इजहर कर दीजिए।
फिल्मी अंदाज में करें प्रपोज
आपका पार्टनर यदि फिल्मों का दीवाना है तो उन्हें या तो कोई अच्छी से रोमांटिक फिल्म दिखना ले जाए या फिर किसी रोमांटिक फिल्म का एक अच्छा से डायलॉग मारकर पहले तो उनका दिल जीत ले फिर उन्हें प्रपोज कर दें।
उनके लिए बनाए स्पेशल खाना
वैसे कुछ भी करने से अच्छा है यदि आप अपने पार्टनर के लिए हाथों से खाना बनाते है तो इसका असर उनके दिल पर ज्यादा गहरा पड़ेगा। क्योंकि ये चीज उन्हें काफी स्पेशल फिल कराएगी।
यहां देखिए टीवी की बड़ी खबरें…