पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर खौला बॉलीवुड का खून, एक ही मांग- किसी भी तरह बदला लो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों में गुरुवार को बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया। टेररिस्ट अटैक में 40 जवान शहीद हो गए और 18 जवान घायल हैं। बॉलीवुड सितारे आतंकी हमले की निंदा करते हुए बदला लेने की मांग कर रहे हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर ओर से बदले की मांग उठ रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर गुरुवार को आतंकियों ने आईईडी विस्फोट कर बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में 1 मेजर समेत सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। घायल हुए 18 जवानों का इलाज चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। बॉलीवुड सितारों ने भी आतंकियों की इस कायराना हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है।

अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, ‘पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सदमे में हूं। ईश्वर शहीद जवानों की आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमें इस घटना को भूलना नहीं है।’ अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘आतंकियों की इस कायराना हरकत से बहुत दुख है और गुस्सा भी है। मेरी उन परिवारों के प्रति संवेदनाएं जिन्होंने आज अपना बेटा, भाई, पति और पिता को खोया है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

देखें ट्वीट…

‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में नजर आए अभिनेता मोहित रैना ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर देश के वीर बेटों की आत्मा को शांति दें। वो कब समझेंगे कि आजादी की कोई बात ही नहीं है क्योंकि देश में कहीं कोई गुलाम नहीं है। ये कुछ लोगों के स्वार्थ और गंदी नीयत को बयां करता है। ये जीवन का नुकसान है। उम्मीद करता हूं किसी दिन उन्हें ये बात समझ में आए।’ अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, ‘शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायल जवान जल्द ठीक हो जाएं। कायरों ने फिर घटिया हरकत की है। बेहद दुःखद।’

देखें ट्वीट…

अभिनेता आर माधवन ने ट्वीट किया, ‘इस घृणित और कायराना हरकत के बाद जो लोग इसका जश्न मना रहे हैं उनकी सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं होगा। उनके चेहरे और मुस्कान को मिटा दो। बदला लेकर उन्हें दिखा दो। अब बदले के साथ हमें विनाश और भय पैदा करना ही होगा।’ अभिषेक बच्चन, मधुर भंडारकर, अशोक पंडित समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। बताया जा रहा है कि यह हमला उस समय हुआ जब सीआरपीएफ जवानों का काफिला हाईवे से गुजर रहा था।

काफिले में करीब 50 गाड़ियां थीं। सेना की हर बस और ट्रकों में 35 से 40 जवान थे। आतंकियों ने एक कार में आईईडी प्लांट किया हुआ था। आतंकियों ने आत्मघाती हमला करते हुए कार को सेना की बस से टक्कर मारते हुए धमाका कर दिया। घाटी के इतिहास में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले आतंकी का नाम आदिल अहमद डार बताया जा रहा है। पिछले साल ही वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। सेना और पुलिस आतंकी हमले से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।

नीचे देखिए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बॉलीवुड सितारों के शोक संदेश…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।