जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स यानि सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 45 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए। इस हमले से पूरा देश सकते में है। शहीदों के परिवार मातम मना रहे हैं। देश के लोगों में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। पुलवामा अटैक की जिम्मेदारी पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी पुलवामा अटैक का विरोध कर रहा है और आतंकवादियों के निपटने की हिदायतें दे रहा है। विक्की कौशल, सलमान खान, अनुपम खेर, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा सहित लगभग सभी स्टार ने पुलवामा अटैक की निंदा की और शहीदों को श्रद्धाजंलि देते उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं और शोक व्यक्त किए हैं।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ट्विटर पर शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि देते हुए लिखा कि हमारे परिवारों की सुरक्षा करने वाले और हमारे देश के जावानों की शहादत से आहत हूं। शहीद हुए जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं। उन्होंने हैशटैग यू स्टैंड फोर इंडिया भी यूज किया।
यहां देखिए सलमान खान का ट्वीट
My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families… #YouStandForIndia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019
पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की घटना पर आधारित फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ के एक्टर विक्की कौशल ने भी शाहिद जवानों को श्रद्धाजंलि दी है। विक्की कौशल ने लिखा,’ पुलवामा में आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी और सदमे में हूं। सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर आता है। घायल जवान जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यहां देखिए विक्की कौशल का ट्वीट
Deeply saddened and shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . My heart goes out to the families of the brave CRPF soldiers we lost today and praying for the speedy recovery of those injured. 🙏
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 14, 2019
आमिर खान भी पुलवामा हमले से आहत हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पुलवामा हमले में हमारे जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकर में सदमें में हूं। यह बहुत दुखद है। जवानों के परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदनाएंहै।
यहां देखिए आमिर खान का ट्वीट
I am heartbroken to read about the terrorist attack on our CRPF Jawans in Pulwama. It's so tragic. My heartfelt condolences to the families of the Jawans who have lost their lives.
— Aamir Khan (@aamir_khan) February 15, 2019
प्रियंका चोपड़ा ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमले की निंदा करते हुए लिखा कि पुलवामा हमले के बारे में सुनकर हैरान हूं। नफरत कभी उत्तर नहीं होता। अपनों को खोने वाले जवानों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ट्वीट
Absolutely shocked by the attack in #Pulwama…Hate is NEVER the answer!!! Strength to the families of the martyred jawans and the CRPF soldiers injured in the attack.
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 14, 2019
गल्ली बॉय एक्टर रणवीर सिंह ने ट्वीटर पर लिखा- पुलवामा में जवानों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से आहत हूं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। दुखी हूं और गुस्सा भी आ रहा है।
यहां देखिए रणवीर सिंह का ट्वीट
Disgusted at the cowardly terror attack on the #CRPF soldiers in #Pulwama – my sincere condolences to the families of our brave jawans. Saddened. Angry.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 14, 2019
अनुपम खेर ने लिखा कि सीआरपीएफ के काफिले पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर दुखी और गुस्से में हूं। मैं शहीदों के परिवार के सदस्यों के साथ हूं जिन्होंने आज एक बेटा, एक भाई, एक पति या एक पिता को खो दिया है। घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यहां देखिए अनुपम खेर का ट्वीट
Feeling extremely sad and angry. More than 40 @crpfindia jawans martyred. Millions of thoughts in my mind. I hope The govt. deals with the terrorists befittingly. Also time for certain people in our own country who criticise the army to SHUT UP. pic.twitter.com/mZSgExsxQJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 14, 2019
यहां पढ़िए देखिए अन्य बॉलीवुड स्टार के ट्वीट
It is extremely painful to read about the attack on our brave #CRPF jawans in #Pulwama. My deepest condolences to the families and loved ones of our martyred soldiers.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 14, 2019
My deepest thoughts and prayers are with the victims of the Pulwama attacks and their families.
— Karan Johar (@karanjohar) February 14, 2019
Shameful shocking reprehensible . Absolute act of cowardice. Perpetrators of this heinous crime cannot be be friends with people of Kashmir. We stand by the bereaved families.
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 14, 2019
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…