TikTok Festival 2019: पुणे में होने जा रहा है पहला टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल, जीतने वाले को मिलेगा ये शानदार ऑफर

वीडियो शेयरिंग ऐप के जरिए इंटरनेट पर धूम मचाने वाले टिक-टॉक (TikTok) का खुमार लोगो में जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। इसी कड़ी में टिकटॉक जल्द ही अपना पहला फिल्म फेस्टिवल (TikTok Film Festival) आयोजित करने जा रहा है।

सोशल मीडिया पर रातों-रात सनसनी बनने वाला वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक (TikTok) आज के समय में नौजवानों का फ्री टाइम फ्रेंड बना हुआ है। पिछले एक साल में लोगों के दिल में अपनी खासा जगह बनाने वाला टिकटॉक ने कई लोगों को स्टार बना दिया है। इसी प्लेटफॉर्म के जरिए न जाने कितने युवा और युवतियां वीडियोज बना कर फेमस हो गए जो आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं।

हाल ही में इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक भारत में पहला टिक-टॉक फिल्म फेस्टिवल (TikTok Film Festival) आयोजित होने जा रहा है। जी हां सही सुना आपने, पुणे में रह रहे प्रकाश यादव नाम के एक इवेंट ऑर्गेनाजर ने इस बात की जानकारी शेयर की है। जिसका हाल ही में एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें जितने वाले को 33,333 रुपये के साथ एक ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

सबसे पहले आप ये पोस्टर देखिए…

अपनी बात को रखते हुए प्रकाश यादव ने कहा, टिक-टॉक हर जगह ट्रेंड कर रहा है। हर कोई टिक-टॉक पर अपने वीडियोज बनाता रहता है। मैंने कई स्टूडेंट्स को अपने कॉलेजों के बाहर खड़े होकर टिकटॉक पर वीडियो बनाते हुए देखा है। मैंने सोचा क्यों न हम उनके लिए कुछ करें।

आपको बता दें की पुणे में आयोजित होने वाले टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल 2019 में कॉमेडी, डांस, क्रिएटिव, इमोशनल, कपल, सोशल, डायलॉग, हॉरर, प्रैंक जैसे कई अलग-अलग कैटगरी रखी गई है। इस फेस्टिवल में सभी उम्र और वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं।

टिकटॉक फेस्टिवल का यह पोस्टर सूरज लोखंडे ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बाद ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि फेस्टिवल के आयोजन की तारीखों के बारे में अभी तक घोषणा नहीं की गई है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद टिकटॉक फिल्म फेस्टिवल की तारीख का ऐलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: श्रीदेवी से काजोल तक, बॉलीवुड एक्ट्रेस की इन हमशक्लों ने मचाई सनसनी, देखिए मजेदार वीडियो

इन टिक-टॉक वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।