रविवार का दिन भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) के नाम रहा। स्विट्जरलैंड में खेली जा रही बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 (BWF World Championships 2019) के फाइनल में सिंधु ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला बन गई हैं। खिताबी भिड़ंत में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को 21-7, 21-7 से मात दी।
पीवी सिंधु और नोजोमी ओकुहारा के बीच हुआ मुकाबला 38 मिनट तक खेला गया। खेल की शुरूआत से ही सिंधु नोजोमी पर हावी रहीं। 16 मिनट चले पहले गेम को सिंधु ने 21-7 से अपने नाम किया। दूसरे मुकाबले में भी सिंधु ने 2-0 की शुरूआती बढ़त लेते हुए 8-2 की लीड ले ली। नोजोमी पर बढ़ता दबाव सिंधु के लिए मददगार साबित हुआ और सिंधु अंक तालिका में लगातार बढ़त बनाती चली गईं।
दूसरे मुकाबले में भी पीवी सिंधु ने 21-7 से नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब अपने नाम किया। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर सिंधु ने इतिहास रचा और नोजोमी से साल 2017 की हार का बदला भी ले लिया। बताते चलें कि इस चैम्पियनशिप में सिंधु साल 2013 और 2014 में कांस्य पदक और 2018 में रजत पदक जीत चुकी हैं।
पीवी सिंधु इस जीत के बाद बैडमिंटन के सिंगल टूर्नामेंट में एक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। भारतीय खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (1983), बी साई प्रणीत (2019) और साइना नेहवाल (2015 और 2017) भी इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत चुके हैं। सिंधु की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम राजनैतिक हस्तियों और बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई दी।
नोजोमी ओकुहारा ने पीवी सिंधु के साथ सेल्फी ली…
How good is #badminton? What other sport would you see this after an emotional battle for gold? Thank you @Pvsindhu1 @nozomi_o11
#TOTALBWFWC2019 #Basel2019 pic.twitter.com/zyYHfNg0vr— BWF (@bwfmedia) August 25, 2019