देशभर में जहा लोग कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे है। इस बीच देश में नेताओं के बीच एक के बाद एक मसले सामने आ रहे है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच उद्योगपति (Industrialist) राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) से कई मसलों पर बात की। देश में लॉकडाउन की वजह से आर्थिक व्यवस्था पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। जिसका निशाना सबसे ज्यादा मजदूर बने है। लोगों की नौकरी पर भी इसका असर पड़ा है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को फेल करार दिया और कहा कि जबतक ऊपर से नीचे ऑर्डर होते रहेंगे, तबतक स्थिति मुश्किल की बनी रहेगी।
राजीव बजाज के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि जब कोरोना संकट आया तो हमने कांग्रेस पार्टी के अंदर एक गंभीर चर्चा की थी। राहुल बोले कि हमारी चर्चा ये हुई थी कि राज्यों को ताकत देनी चाहिए और केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देना चाहिए। केंद्र को रेल-फ्लाइट पर काम करना चाहिए था, लेकिन सीएम और डीएम को जमीन पर लड़ाई लड़नी चाहिए थी।
कांग्रेस नेता ने एक बार फिर दोहराया कि मेरे हिसाब से लॉकडाउन फेल है और अब केस बढ़ रहे हैं। अब केंद्र सरकार पीछे हट रही है और कह रही है राज्य संभाल लें। भारत ने दो महीने का पॉज बटन दबाया और अब वो कदम उठा रहा है जो पहले दिन लेना था।
राहुल से बोले राजीव बजाज- लॉकडाउन से चौपट हुई इकोनॉमी, सच बोलने से डरते हैं लोग
प्रवासी मजदूरों के मसले पर राहुल गांधी बोले कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार लोगों के हाथ में पैसा क्यों नहीं दे रही है, राजनीति को भूलिए लेकिन इस वक्त लोगों को पैसा देने की जरूरत है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि लॉकडाउन के बीच उनकी कई बार सरकार में काम करने वाले लोगों से हुई है। राहुल बोले कि सरकार के व्यक्ति ने मुझसे कहा कि इस वक्त चीन के मुकाबले भारत के सामने काफी मौका है, अगर हम मजदूरों को पैसा देंगे तो बिगड़ जाएंगे और काम पर नहीं आएंगे। हम बाद में इन्हें पैसा दे सकते हैं, इस तरह की बातें मुझे कही गईं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: