राहुल गांधी ने दिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 4 पेज के रिजाइन लेटर में लिखी मन की बात

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के दो महीने बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Rahul Gandhi Resigned) दे दिया है। पार्टी ने उनके चार पेज के रिजाइन लेटर को स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

राहुल गांधी फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के दो महीने बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Rahul Gandhi Resigned) दे दिया है। पार्टी ने उनके चार पेज के रिजाइन लेटर को स्वीकार भी कर लिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में पार्टी के अध्यक्ष पद पर सेवा देने पर खुशी जाहिर की और अपने आप को गर्वित बताया। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की हार के बाद से ही इस्तीफा देने पर अड़े हुए थे।

इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी इस्तीफा नहीं देने के लिए समझाया, लेकिन राहुल गांधी ने अपने फैसले पर अडिग रहे और इतने लंबे वक्त मंथन करने के बाद इस्तीफा दे दिया। राहुल गांधी ने इस्तीफा (Rahul Gandhi Resign Letter) देने के साथ ही कांग्रेस कार्य समिति से बैठक करने और जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुनने की बात कही है। अपने इस्तीफे में उन्होंने साफ किया कि वह लोकसभा चुनाव की वह लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए ये कदम उठाया है।

यहां देखिए राहुल गांधी का चार पेज का रिजाइन लेटर-

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के नाते 2019 के चुनाव में मिली हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। हमारी पार्टी के भविष्य के लिए जवाबदेही जरूरी है। यही वजह है कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कठोर फैसले और 2019 की हार के लिए बहुत से लोगों को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है। ऐसे में यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि मैं किसी ओर को जिम्मेदार ठहरा दूं, और पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जवाबदेही को नजरअंदाज करता रहूं।

राहुल गांधी ने किया लोगों का शुक्रिया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने रिजाइन लेटर में लिखा कि देश और देश के बाहर हजारों भारतीयों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे समर्थन में मुझे लेटर लिखे। मैं निश्चित तौर पर अपनी पूरी ताकत से कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के लिए लड़ता रहूंगा। जब भी पार्टी को मेरी जरूरत होगी मैं मौजूद रहूंगा।

राहुल गांधी का अंदाज देख इम्प्रेस हुईं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, वायरल हो रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का ये वीडियो

यहां देखिए, नरेंद्र मोदी की हुई प्रचंड जीत, राहुल गाँधी समेत इन लोगों का हुआ सफाया…

Lok Sabha 2019: नरेंद्र मोदी की हुई प्रचंड जीत, राहुल गाँधी समेत इन लोगों का हुआ सफाया, देखिए वीडियो

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।