मंदी के बीच मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, यात्रियों को मिली ये बड़ी राहत

भारतीय रेलवे (Indian Railways) कर्मचारियों और इसमें सफर करने वाले यात्रियों बेहतर सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से लाखों रेलवे कर्मचारियों को और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खुशी होगी।

हमसफर ट्रेन का किराए में हुआ बदलाव। (फोटोः ट्विटर)

भारतीय रेलवे देश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था है। अगर इसमें काम करने वाले कर्मचारी और सफर करने वाले यात्री खुश नहीं होंगे, तो यह व्यवस्था ठीक से कैसे चलेगी? भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कर्मचारियों और ट्रेन में  सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार के इस कदम से रेलवे के लाखों कर्मचारियों और ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खुशी होगी। दरअसल, मोदी सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग में रेलवे से जुड़ कई अहम मुद्दे पर फैसले लिए गए।

पर्यावरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Information & Broadcasting Minister)ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों से मीडिया को अवगत कराया है। उन्होंने सबसे पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएघा। इस फैसले से 11 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को फायदा होगा। इसके लिए 2024 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यानी रेलवे 11 लाख कर्मचारियों को 78 दिन की सैलरी के हिसाब से बोनस मिलेगा।

यहां देखिए प्रकाश जावड़ेकर का वीडियो-

यात्रियों की डिमांड पर चलेगी ट्रेन

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि इंडियन रेलवे अब ऑन डिमांड ट्रेनें (On Demand Trains) भी चलाएगी। यानी अगर किसी एक रूट पर जाने वाली ट्रेनों में काफी ज्यादा वेटिंग है, तो उस पर एक नई ट्रेन चलाई जाएगी। इससे यात्रियों का टिकट कंफर्म होगा और वह आराम से कहीं जा सकेंगे। लेकिन ये काम अभी सिर्फ दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर होगा। वो भी अगले 4 सालों में।

हमसफर ट्रेन से यात्रा करना होगा सस्ता

हमसफर श्रेणी की ट्रेनों  (Humsafar Train Fare) में यात्रा करना यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक होने वाला है। रेल मंत्रालय ने हमसफर ट्रेनों के किराए में बदलाव करने का फैसला किया है। कम कीमत में यात्री हमसफर ट्रेनों की आधुनिक सुविधा ले सकेंगे। मंत्रालय ने इसके डायनेमिक्स रेट के बदले फिक्स किराए की व्यवस्था रखने का ऐलान किया है। इसके बाद हमसफर ट्रेनों का किराया मेल या एक्स्प्रेस ट्रेनों से 1.15 प्रतिशत ज्यादा होगा। जबकि इससे पहले हमसफर ट्रेनों का किराया दोगुना से भी ज्यादा होता था।

तत्काल टिकट की कीमतों होगा बदलाव

इतना ही नहीं, हमसफर ट्रेन के तत्काल टिकट (Humsafar Train Tatkal Ticket Rate) की कीमतों में बदलाव किया गया है। तत्काल टिकट का चार्ज भी नॉर्मल तत्काल रुल्स के मुताबिक होगा। इसमें रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि इसमें अलग से जोड़ा जाएगा। इसमें कैटरिंग चार्ज वैकल्पिक होगा।

हमसफर में जुड़ेंगे स्लीपर कोच

हमसफर ट्रेनों में अब तक सिर्फ 3एसी कोच हैं, लेकिन मंत्रालय के ऐलान के बाद इसमें स्लीपर क्लास के कोच को भी जोड़ा जाएगा। लेकिन यह सिर्फ जरुरत के मुताबिक और जोनल रेलवेज के फैसले के आधार पर होगा। आनंद विहार-इलाहबाद हमसफर एक्स्प्रेस (Anand Vihar Allahabad Humsafar Express) में 4 स्लीपर क्लास कोच जोड़े जा चुके हैं।

इंडियन रेलवे की फिर खुली पोल, ट्रेन में एसी की ठंडी हवा की जगह बरसने लगा पानी, देखिए ये वायरल वीडियो

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।