प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद कर 9 मिनट के लिए दिया या टोर्च लगाकर कोरोना वायरस से लड़ने की खिलाफ होने के लिए कहा है। इसपर मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा हैं कि, प्रधानमंत्री ने कहा दिया लगाओ, लोग करेंगे ही, घर पर बैठकर कुछ करना हैं तो वो लोग करेंगे ही। लकिन सिर्फ दिया लगाकर कहने से अच्छा कुछ आशा के किरण दिखाना चाहिए था।
‘ऐसे लोगों को जीने का कोई हक़ नहीं है’
राज ठाकरे ने कहा, “दिल्ली में मरकज में जो कुछ हो रहा है, ऐसे लोगों को पकड़कर गोली मार देना चाहिए। उनको ठीक करने में क्यों लगे हो? ऐसे लोगों को देश से ज्यादा धर्म प्यारा लग रहा हैं ऐसे लोगों जिंदा क्यों रखना है?” उन्होंने आगे कहा, “भाजी पर थूंकने वाले, नर्स के सामने नंगा होने वालों को पकड़कर मारना चाहिए। इन लोगों के वीडियो वायरल होना ही चाहिए। लॉकडाउन थोडे दिनों के लिए ही है, उसके बाद तो हम लोग यहां है ही, ऐसे लोगों को सही में मार-मार कर सुधारना चाहिए।
‘मैं लोगों से अपील करता हूं की इसे गंभीरता से ले’
“मेरी सबसे विनती हैं कि, लॉकडाउन के गंभीरता से लीजिये, राशन, भाजी तो सभी जगह मिल रहे है। सरकार सब उपलब्ध करा रही है। अगर इसे अभी गंभीरता से नहीं लिया तो इसे सभी को भुगतना पड़ेगा।” राज ठाकरे ने कहा।
‘लोगों को राशन, भाजी और नौकरी की हैं चिंता’
लोगों को अपनी नौकरी का डर है, भाजी मिलेगा या नहीं, राशन मिलेगा या नहीं, कोई भी इसका ठीक से पालन नहीं कर रहा है, इस वजह से आज यह दिन देखना पड़ रहा है। सभी डॉक्टर अपना जान खतरे में डालकर मरीजों की ठीक करने में लगे है, पुलिस, किसान, और सरकार अपना कर्तत्व का पालन कर रहे हैं ऐसे कठिन समय में वह लोग काम कर रहे है। लेकिन लोगों को यह बात भी समझ नहीं आ रही है।
View Comments (2)
sir yeh suwar kabhi bhi nhi sudhar sakte ... jo dirty muslim jis lady,s nurse , lady's doctor , ke saamne nange huye .. lgta hai yeh suwar apni maa bhen je saamne bhi aise he nange hote honge .. in hraamjaado ko bich chorahe par goli maar deni chahiye ... yeh log desh me vairus failakar ,,, muslim population jyada krna chahte hai ... but yeh kutte apne maksad me kabhi sucess nhi honge ... suwar ki aulaad hai ye
तुम्हारे जैसे लोग इस देश के लिए कैंसर हैं, झूट बोलना धर्म है तुम्हारा किसी ने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर दिया और तुमने सच मान लिया,
कभी जानने की कोशिश की सच्चाई क्या है? नहीं क्योंकि तुम लोग नफरत से भरे हुए हो और तुम्हारे ये नेता इसका फायदा उठा कर मज़े कर रहे हैं,
और तुमने क्या सोचा की ये कॉमेंट करके हीरो बन गए हो, असल में दिमाग़ से पैदल हो तुम लोग,