लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से देश एक बार फिर मोदीमय हो गया है। 23 मई को चुनावी नतीजों ने एक बार फिर साफ कर दिया कि देश को मोदी का साथ पसंद है। दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मुबारकबाद दी। देश की दिग्गज हस्तियां भी पीएम मोदी को एक बार फिर देश की कमान संभालने पर शुभकामनाएं दे रही हैं। इसी कड़ी में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने पीएम मोदी (Rajinikanth PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए उन्हें ‘करिश्माई नेता’ बताया।
रजनीकांत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘ये पीएम नरेंद्र मोदी की जीत है। वो करिश्माई नेता हैं। भारत में जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी के बाद अब उनकी गिनती देश के करिश्माई नेताओं में होगी।’ रजनीकांत ने पुष्टि की है कि वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi Congress) के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों पर अड़े रहने पर रजनीकांत ने कहा, ‘राहुल को अपने पद पर बने रहना चाहिए। उन्हें खुद को साबित करना चाहिए। लोकतंत्र की मजबूती के लिए विपक्ष का ताकतवर होना भी बहुत जरूर होता है।’
बताते चलें कि नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में ‘बिम्सटेक’ देशों के प्रमुखों सहित देश-दुनिया की कई सम्मानित हस्तियां शिरकत करेंगी। लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की पुरजोर मुखालफत करने वाले दक्षिण भारतीय कलाकार और ‘मक्कल नीधि मय्यम’ पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन को भी समारोह का न्योता भिजवाया गया है। माना जा रहा है कि कमल हासन रजनीकांत के साथ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के नए मंत्रिमंडल को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे।
बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा ‘इंडियन‘ फिल्म का ‘सेनापति‘
लोकसभा चुनाव पर क्या बोलीं कंगना रनौत, देखिए वीडियो…