Raksha Bandhan: इस रक्षा बंधन भूलकर भी न बांधे भाई की कलाई पर ये 4 किस्म की राखियां, झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

कुछ राखियां (Rakhi) ऐसी होती है जोकि शास्त्रों के मुताबिक बेहद ही अशुभ मानी जाती है, जिन्हें आपको भूलकर भी अपने भाई के कलाई पर नहीं बांधना चाहिए। जानिए कौन सी होती है वो 4 किस्म की राखियां

रक्षा बंधन पर भूलकर भी न बांधे ये 4 किस्म की राखियां (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार कहलाता है रक्षा बंधन (Raksha Bandhan2019)। इस बार ये त्योहार बेहद ही हर्ष और उल्लास के साथ 15 अगस्त को मनाए जाने वाला है। इस बार का रक्षा बंधन बेहद ही खास है क्योंकि इस बार राखी (Rakhi) बांधने के लिए 12 घंटे तक का शुभ मुहूर्त होने जा रहा है, लेकिन इस रक्षा बंधन आपको राखी बांधते समय कुछ चीजें को ध्यान में रखना होगा।दरअसल शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि कुछ राखियां अशुभ होती है, जिन्हें आपको अपने भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए। ऐसे में यदि कोई बहन फिर भी इस प्रकार की राखी अपने भाई को बांधती है तो उस का बुरा समय शुरू हो जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं कौन सी है वो राखियां जिन्हें आपको अपने भाई (Brother) की कलाई पर बिल्कुल भी बांधनी चाहिए।

अशुभ चिन्हों वाली राखी होती है बेहद  खराब

फैशन के चलते लोग आज कल कोई सी भी राखियां मार्केट से खरीदे लेते है, लेकिन वो इस बात का ध्यान नहीं रखते उन राखियों पर कोई अशुभ चिन्ह हैं या नहीं। शास्त्रों के मुताबिक यदि आप अपने भाई के लिए अशुभ चिन्ह वाली राखियां खरीदकर उन्हें बांधते हैं, तो इससे आपके भाई पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

काले रंग की राखी बांधना है नकारात्मक

काले रंग की राखी आप अपने बिल्कुल भी नहीं खरीदे, क्योंकि काला रंग शास्त्रों में हमेशा से ही अशुभ माना गया है। ऐसे में किसी भी शुभ दिन पर काले रंग का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। शास्त्रों की माने तो काले रंग का सीधा संबंध शनि देव से होता है। शनि देव को हमेशा हर काम में विलम्ब करने वाला ग्रह माना जाता है। इसी के चलते काले रंग की राखी बांधने को अशुभ माना गया है।

प्लास्टिक की राखियां भूलकर भी न बांधे

प्लास्टिक की राखियां बिल्कुल भी न बांधे। ऐसा इसिलए क्योंकि प्लास्टिक कई अशुद्ध चीजों से बनाता है जैसे कि जानवरों की चर्बी और हड्डियों। इसलिए भूलकर भी आप अपने आपको प्लास्टिक की राखियां न बांधे।

भगवान वाली राखी का न करें इस्तेमाल

भगवान की तस्वीर वाली राखियां भी न खरीद। ऐसा इसलिए क्योंकि राखी खुलकर यदि गिर जाती है और पैरों में गलती से आ जाती है तो जाने और अनजानें आपके भाई को पाप का भागीदारर होना पड़ सकता है। ऐसे में ध्यान रखकर राखियां बांधे।

Raksha Bandhan Mehndi Designs: घर बैठे आप भी ट्राई कर सकती हैं मेहंदी डिजाइन, नहीं है किसी आर्टिस्ट की जरूरत

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।