Coronavirus 21 Days Lock down: कोरोना वायरस की वजह से इस समय पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। जिसकी वजह से सबको घर से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया गया हैं। अब घर में बैठ कर लोग काफी बोर हो रहे थे। इस बिच लोगों ने सोशल पर रामायण और महाभारत को फिरसे प्रसारित करने की मांग की। जिस पर रामानंद सागर की रामायण को सार्वजनिक मांग के बाद टेलीविजन पर फिर से प्रसारित किया जाएगा, प्रकाश जावडेकर, सूचना और प्रसारण मंत्री ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की। हालांकि महाभारत के प्रसारित करने पर उन्होंने बोली है।
उन्होनें ट्वीट पर पोस्ट कर लिखा- “यह घोषणा करते हुए खुशी हुई कि हम कल, शनिवार 28 मार्च से डीडी नेशनल पर, सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक एपिसोड, शाम 9 बजे से रात 10 बजे (एसआईसी) में ‘रामायण’ का पुन: प्रसारण शुरू कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Coronavirus Effect: लॉक डाउन के इस माहौल में रामायण और महाभारत फिर से दूरदर्शन पर होगा प्रसारित
Happy to announce that on public demand, we are starting retelecast of 'Ramayana' from tomorrow, Saturday March 28 in DD National, One episode in morning 9 am to 10 am, another in the evening 9 pm to 10 pm.@narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
मालूम हो, 80 और 90 के दशक में जब दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत आता था तभी लोग सब काम-काज छोड़कर टीवी चालू करके बैठ जाते थे। लोग धर्म-मजहब से ऊपर उठकर इसे एक साथ बैठकर देखा करते थे। शो में किरदार कर रहे एक्टर को भी लोगभगवान का दर्जा देने लगे थे। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 724 हो गई है। इसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहां अब तक 135 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े: Coronavirus 21 Days Lock Down: दीपिका पादुकोण ने कटरीना कैफ पर आईडिया चोरी करने का आरोप लगाया
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: