देश में इन दिनों कोरोना संकट (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (lockdown) चल रहा है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बंद है। वहीं दूरदर्शन ने इन दिनों लॉकडाउन को देखते हुए अस्सी और नब्बे के दशक के कई सीरियल शुरू कर दिए हैं। जिसमें प्रमुख सीरियल रामायण (Ramayan), महाभारत (Mahabharat), शक्तिमान और चाणक्य हैं। रामायण के दोबारा प्रसारण के चलते उसके किरदार भी चर्चा में आ गए हैं। अब रामायण में सीता जी का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhliya) चर्चा में आ गई हैं।
दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से बात करते हुए ‘रामायण’ के साथ साथ अपने बॉलीवुड करियर के बारे में खुलकर बात की। बॉलीवुड में करियर को लेकर दीपिका ने बताया कि उन्होंने आयुष्मान खुराना और यामी गौतम स्टारर फिल्म से एक बार फिर बॉलिवुड में काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म से वह फिल्मों में दोबारा से वापसी कर रही हैं।
आयुष्मान खुराना की सास ने रामायण में निभाया था ये बड़ा किरदार, अब हो रही है चर्चा
इसी के साथ ही दीपिका ने बताया कि अब वह बॉलीवुड में कुछ मजबूत और मीनिंगफुल किरदार निभाना चाहती हैं। मुझे लॉयर, कोर्ट रूम ड्रामा, जिसमें आज के ताजे मुद्दे हों, वैसे किरदार निभाने हैं। कुछ ऐसी फिल्मों में काम करना है, जो मनोरंजन के साथ सोशल मैसेज में भी बड़ा काम करें।’
निर्भया की मां आशा देवी के संघर्ष को वह परदे पर प्ले करना चाहती हैं। निर्भया की कहानी पर फिल्म बनने से बहुत से लोग, खासतौर पर हमारे देश की महिलाएं इससे जागरूक होंगी। आज गांव की महिलाऐं पुलिस थाने जाने में डरती हैं, निर्भया की मां की कहानी से गांव से लेकर शहर तक महिलाएं प्रेरणा लेंगी।
इसी के साथ ही दीपिका ने बताया कि हाल ही में मैंने धीरज मिश्रा के साथ अफजल गुरू की पत्नी पर बेस्ड फिल्म ‘ग़ालिब’ में काम किया था। मैंने फिल्म में अफजल की पत्नी की भूमिका निभाई है। आज भी उनकी पत्नी और बेटा, जिसका नाम ग़ालिब है, वह दोनों जिंदा है। ‘ग़ालिब की कहानी, अफजल गुरू के पकड़े जाने के बाद उनकी वाइफ की तकलीफों पर आधारित है।
मंदोदरी का किरदार निभाने वाली अपराजिता भूषण को आईं चर्चा में, 23 साल पहले छोड़ दी थी इंडस्ट्री