‘रामायण’ (Ramayan) में सुग्रीव (Sugriv) का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी (Shyam sundar Kalani) का निधन हो गया है। रामायण के सुग्रीव यानी शयाम सुंदर ने 6 अप्रैल को पंचकूला के नजदीक कालका में अंतिम सांस ली। उनके घरवालों ने इस बात की जानकारी दी। श्याम कलानी काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। अब श्याम सुंदर की अस्थियां लॉकडाउन में फंस गई हैं। लॉकडाउन के चलते श्याम सुंदर की अस्थियां गंगा में प्रवाहित नहीं हो पा रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान दुनिया को अलविदा कह चुके श्याम सुंदर के परिवार के लोग अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जिससे ‘सुग्रीव’ की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया जा सके। श्याम सुंदर पिछले 20 सालों से कालका की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे थे और काफी बीमार भी थे। श्याम सुंदर कलानी ने रामायण के साथ-साथ त्रिमूर्ति ,छैला बाबू और हीर रांझा फिल्मों के साथ ‘जय हनुमान’ सीरियल में हनुमान की भूमिका भी निभाई थी।
रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का निधन, ‘राम-लक्ष्मण’ ने जताया शोक
श्याम सुंदर की निधन की खबर सुनकर ‘रामायण’ (Ramayan) में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि “श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में ‘सुग्रीव’ का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
वहीं रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने भी श्याम सुंदर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है “हमारे सहयोगी श्याम कालानी के आकस्मिक निधन को सुनकर बहुत दुख और खेद है। उन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई। भगवान उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को शक्ति दे।”
Mogli: दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है मोगली का एडिटेड पार्ट, टाइटल ट्रैक भी गायब, लोग हुए नाराज