रानू मंडल (Ranu Mondal) नाम की यह महिला पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर काम करती थीं, लेकिन एक वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी बदल दी। रानू ने अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाया था। एक शख्स ने उनका यह वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रानू रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
रानू मंडल का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनको लगातार गाना गाने के ऑफर मिल रहे हैं। रानू को कोलकाता, मुंबई, केरल और बांग्लादेश बॉर्डर से सटे इलाकों में परफॉर्म करने के भी ऑफर मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, रानू को अपनी खुद की म्यूजिक अलबम रिकॉर्ड करने का भी ऑफर मिला है।
रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद रानू मंडल का मेकओवर भी कराया गया। रानू को गाना गाने का ऑफर देने वाले आयोजकों ने उनका मेकओवर कराया है। यह भी बताया जा रहा है कि रानू को एक रियलिटी शो में भी इनवाइट किया गया है। उनके मुंबई आने-जाने का सारा खर्च शो मेकर्स उठाएंगे।
जिस तरह रानू मंडल के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उनके मेकओवर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाईं हुई हैं। रानू ने बताया कि मुंबई के रहने वाले बबलू नाम के शख्स से उनकी शादी हुई थी। पति की मौत के बाद वह राणाघाट लौट आईं और यहां स्टेशन पर छोटा-मोटा काम करने लगीं। कभी-कभार वह आजीविका चलाने के लिए गाना गाया करती थीं। रानू मंडल ने बताया कि उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी जिंदगी इस कदर बदल गई है। फिलहाल वह बहुत खुश हैं।
देखिए रानू मंडल के मेकओवर की तस्वीरें…
रानू मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था…
A women working Ranaghat station in West BengalWhat a voice, felt in love with this voice 😊
Posted by BarpetaTown The place of peace on Sunday, July 28, 2019
बारिश में भीगना पसंद नहीं करते गोरिल्ला, यकीन नहीं होता तो खुद देखिए ये वायरल वीडियो
देखिए रिवरबैंक जू का वायरल वीडियो…