कोलकत्ता की रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इंटरनेट पर उनके वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे हैं। टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में आने के बाद उनकी किस्मत पलट गई। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने जब उनका गाना इस रियलिटी शो में सुना, तो वह उनके फैन बन गए और अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में एक सॉन्ग तेरी मेरी कहानी गाने का ऑफर दिया। उन्होंने इस सॉन्ग रिकॉर्ड भी कर लिया है। रानू मंडल और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का रिकॉर्डिंग के दौरान का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों में गाने के ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं।
रानू मंडल (Ranu Mondal New Song) का अब एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वह किसी स्टूडियो में बैठी हैं और फिल्म सरगम का पॉपुलर सॉन्ग डफली वाले डफली बजा सॉन्ग गा रही है। उनके आस-पास कई और लोग भी हैं जो उनकी आवाज सुनकर, उनकी तारीफें कर रहे हैं। इस गाने को रानू मंडल ने इतनी खूबसूरती से गाया है कि उनकी और लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) की आवाज में अंतर करना मुश्किल हो जाए। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो को 24 अगस्त को शेयर किया गया था।
यहां देखिए और सुनिए रानू मंडल का नया सॉन्ग डफली वाले डफली बजा-
Magical Voice Of Singer Ranu Mondal.👇 Get one like get one subscribe please help me.https://youtu.be/wnkytlEQ2yk
Posted by Bodoland Culture North East India on Saturday, August 24, 2019
वहीं, हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Ranu Mondal Song) ने रानू मंडल द्वारा गाए गए फिल्म के गाने का टीजर शेयर किया। इस टीजर में रानू मंडल और हिमेश रेशमिया साथ में गा रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में वह कहते हैं,’मुझे रानू जी की आवाज बहुत दैवीय लगी। हमने आज रिकॉर्डिंग की। उनकी आवाज में तेरी मेरी कहानी बहुत ही सुंदर लग रहा है। रानू जी की आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगी।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि एक दैवीय आवाज, रानू जी को इतना प्यार करने के लिए आप सभी का आभार।
यहां देखिए रानू मंडल की आवाज के बारे में क्या बोले हिमेश रेशमिया-
इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को बॉलीवुड में मिला ब्रेक, हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में मिला गाने का ऑफर
यहां देखिए, हिमेश रेशमिया ने रीमेक सॉन्ग और अपनी आने वाली फिल्म के लिए क्या कहा…