कुछ दिनों पहले तक महाराष्ट्र सूखे से जूझ रहा था, लेकिन कुदरत का मिजाज देखिए, अब यह सूबा पानी से त्राहिमाम कर रहा है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। बारिश में दीवारें गिरने और अलग-अलग हादसों की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब रत्नागिरी में तिवरे बांध (Ratnagiri Dam Breach) टूटने से 6 लोगों की मौत और करीब 20 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर मिल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से मंगलवार देर रात रत्नागिरी स्थित तिवरे डैम गिर गया। बांध टूटने की वजह से इसके आसपास बने 12 घर पानी में बह गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
न्यूज एजेंसी ANI ने यह ट्वीट किए हैं…
6 bodies recovered till now after Tiware dam in Ratnagiri was breached. Rescue operations continue. 12 houses near the dam have been washed away. #Maharashtra pic.twitter.com/vkr71LBPCn
— ANI (@ANI) July 3, 2019
#UPDATE 6 bodies have been recovered so far after Tiware dam in Ratnagiri was breached. Rescue operations continue. #Maharashtra https://t.co/qS1f9dWuTO
— ANI (@ANI) July 3, 2019
प्रशासन ने तिवरे डैम गिरने के बारे में बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से बांध का जलस्तर बढ़ गया था। अचानक पानी बढ़ने से बांध की दीवारें इसे नहीं झेल पाईं और डैम भरभरा कर गिर गया। डैम गिरने से आसपास के 7 गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। फिलहाल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में जुटा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए कुछ गांवों को खाली कराया जा रहा है।
बताते चलें कि मुंबई में बुधवार और गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट है। मंगलवार शाम बारिश कुछ देर के लिए रुकी जरूर, लेकिन देर रात एक बार फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में दीवार गिरने और अन्य घटनाओं में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मंगलवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
मुंबई में बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर फंस गई यह बॉलीवुड एक्ट्रेस
बारिश में फंसी जान्हवी कपूर, देखिए वीडियो…