भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन राजनीति के अखाड़े में उतर चुके हैं। रवि किशन बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। अपने नाम की घोषणा होने के बाद वह गुरुवार को पहली बार लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे थे, जहां बीजेपी के स्थानीय नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रवि किशन ने गुरु गोरखनाथ की शरण में पहुंच आशीर्वाद लेकर चुनावी प्रचार की शुरूआत की।
गुरुवार को चुनावी प्रचार से पहले रवि किशन गोरखपुर के प्रसिद्ध गुरु गोरखनाथ के मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोरखपुर की गद्दी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गद्दी है। इसपर किसी को बैठने का अधिकार नहीं है। अगर वह गोरखपुर से सांसद चुने गए तो सीएम योगी की खड़ाऊं रखकर जनता की सेवा करेंगे।
बताते चलें कि रवि किशन को गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं का एक धड़ा नाराज भी बताया जा रहा है। हालांकि रवि किशन ने इन खबरों का खंडन किया और अपनी जीत के प्रति भरोसा जताया। गौरतलब है कि गोरखपुर में सातवें चरण (19 मई) में मतदान होगा। 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
गुरु गोरखनाथ की शरण में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन…
यहां देखिए रवि किशन ने किस अंदाज में निरहुआ दिनेश लाल यादव को दी जन्मदिन की बधाई…