दुनियाभर के कई देशों में इस समय एक सवाल बना हुआ है और वह ये है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ‘शाओमी’ (Xiaomi) अपना अगला फोन ‘रेडमी नोट 8’ (Redmi Note 8) कब लॉन्च कर रही है। भारत में भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि कंपनी भारत में इस फोन को अक्टूबर के अंत में लॉन्च करेगी, लेकिन खबर है कि ‘शाओमी’ इस स्मार्टफोन को देश में तय वक्त से पहले लॉन्च कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रेडमी नोट 8’ और ‘रेडमी नोट 8 प्रो’ पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुके हैं। दोनों ही फोन्स को काफी ज्यादा अपग्रेड किया गया है। कंपनी के जनरल मैनेजर लु वीबिंग ने कहा था कि दोनों फोन फिलहाल भारत में किसी भी समय पर लॉन्च नहीं होंगे। वहीं इस बारे में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (भारत) मनु जैन ने हाल ही में कहा है कि दोनों फोन 8 हफ्तों के भीतर देश में लॉन्च हो जाएंगे।
शाओमी की वेबसाइट पर दिख रही है ‘रेडमी नोट 8’ की झलक
इस घोषणा के बाद शाओमी की इंडिया वेबसाइट पर ‘रेडमी नोट 8’ फोन दिखना भी शुरू हो गया है, हालांकि ‘रेडमी नोट 8 प्रो’ फोन की झलक वेबसाइट पर नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में दोनों फोन्स को एक साथ लॉन्च करेगी। इसी के साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इन्हें तय वक्त से पहले लॉन्च करने पर विचार कर रही है।
चार रियर कैमरों से लैस होंगे दोनों स्मार्टफोन
दरअसल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ‘रियलमी’ भी अपने 64 मेगापिक्सल वाले फोन ‘रियलमी एक्सटी’ को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ‘रेडमी नोट 8’ और ‘रेडमी नोट 8 प्रो’ की बात करें तो यह दोनों फोन चार कैमरों (रियर) से लैस होंगे। तकनीकी तौर पर फोन के प्रोसेसर और रैम को लेकर भी ग्राहकों को कई ऑप्शन दिए जाएंगे।
World Photography Day: 30 हजार के अंदर खरीद सकते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनका कैमरा है दमदार