इंटरनेट सेंसेशन ‘पीली साड़ी वाली’ महिला रीना द्विवेदी को क्या सच में मिला है ‘बिग बॉस’ का ऑफर?

इंटरनेट सेंसेशन 'पीली साड़ी वाली' (Peeli Saari Wali) महिला रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi Photos) इस समय अपनी पॉप्युलैरिटी को खूब इन्जॉय कर रही हैं। क्या उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) का ऑफर मिला है?

रीना द्विवेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। (फोटो- ट्वि्टर)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की ड्यूटी में तैनात रहीं पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi Photos) ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी इस तरह करवट लेगी। सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरों के वायरल होने के बाद रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रीना के पास लगातार फोन आ रहे हैं, लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। मीडियाकर्मी उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। इस बीच यह भी खबर है कि इस ‘पीली साड़ी वाली’ (Peeli Saari Wali) महिला को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का ऑफर मिला है।

रीना द्विवेदी ने ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिलने की खबरों पर कहा, ‘लोग मुझसे कह रहे हैं कि आप अगली बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं। मुझे लगा कि वो मजाक में ऐसा कह रहे हैं। फिलहाल अभी मेरे पास शो का कोई ऑफर नहीं आया है, अगर भविष्य में आता है तो मैं जरूर इसपर गौर करूंगी।’ रीना द्विवेदी ने बताया कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन परिवार और अपने बेटे की वजह से उन्होंने ऑफर स्वीकार नहीं किए। वह कहती हैं कि अब अगर ऑफर मिलते हैं तो वह जरूर इस बारे में सोचेंगी।

रीना द्विवेदी को पसंद है फिट रहना

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में रीना द्विवेदी साड़ी में बेहद फिट नजर आ रही हैं। इस बारे में वह कहती हैं कि उन्हें हमेशा से फिट रहने का शौक है। वह खुद अपने कपड़ों का चयन करती हैं, ताकि वह सुंदर दिख सकें। दफ्तर में भी वह इसी लुक में जाती हैं। वह कहती हैं कि अपनी पर्सनालिटी को मेन्टेन रखना कोई खराब बात नहीं है। अचानक लाइमलाइट में आने से रीना खुद भी काफी हैरान हैं। बताते चलें कि वह लखनऊ में रहती हैं और पीडब्ल्यूडी में जूनियर असिस्टेंट पद पर कार्यरत हैं।

पति की जगह पर मिली थी रीना द्विवेदी को पीडब्ल्यूडी में नौकरी

साल 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी में तैनात संजय द्विवेदी से हुई थी। 2013 में उनके पति का निधन हो गया, जिसके बाद पति की जगह पर उन्हें नौकरी दी गई। उनका एक 13 साल का बेटा है जो 9वीं क्लास में पढ़ रहा है। बहरहाल रीना द्विवेदी की बातों से साफ हो रहा है कि आने वाले समय में अगर उन्हें फिल्मों या फिर रियलिटी शो का ऑफर मिलता है तो वह जरूर छोटे और बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।

रीना द्विवेदी के साथ-साथ भोपाल की इस महिला पोलिंग अफसर की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी की तस्वीरें, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।