इंटरनेट सेंसेशन बनीं ‘पीली साड़ी वाली’ महिला अफसर की कितनी बदल गई लाइफ? जानिए खुद रीना द्विवेदी की जुबानी

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) की ड्यूटी में तैनात पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi Photos) रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। लोग उन्हें 'पीली साड़ी वाली' (Peeli Saari Wali) नाम से गूगल पर सर्च कर रहे हैं।

रीना द्विवेदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। (फोटो- ट्विटर)

आज के समय में सोशल मीडिया की यह दुनिया किसी को भी पल भर में सेलिब्रिटी बना सकती है। कुछ ऐसा ही हुआ है लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi Photos) के साथ। लोग उन्हें ‘पीली साड़ी वाली’ (Peeli Saari Wali) नाम से इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) में ड्यूटी के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुईं, रीना द्विवेदी रातों-रात मशहूर हो गईं। इसके बाद कितनी बदल गई उनकी लाइफ सुनिए खुद उनकी जुबानी।

‘पीली साड़ी वाली’ महिला कहती हैं, ‘मेरा नाम रीना द्विवेदी है और हम लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में बतौर जूनियर असिस्टेंट कार्यरत हैं। मेरी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो 5 तारीख की हैं, जब हम लोग अपनी इलेक्शन ड्यूटी पर जा रहे थे। लखनऊ से 40 किलोमीटर आगे नगराम क्षेत्र में हमारी ड्यूटी लगी थी। किसी पत्रकार भाई ने वो फोटो ली थी, जिसे वायरल कर दिया गया।’

सरकारी नौकरी वालों के बारे में ऐसा सोचते हैं लोग

तस्वीरें वायरल होने के पीछे की वजह बताते हुए रीना द्विवेदी (Peeli Saari Wali Photo) कहती हैं, ‘हमें लगता है कि लोगों की मानसिकता है कि सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की जीवनशैली, लाइफस्टाइल बहुत लचर तरीके की होती है। कुछ लोग रहन-सहन नहीं जानते हैं, बोलना नहीं जानते हैं, कोई पर्सनालिटी नहीं होती है। बस यही वजह है कि मेरी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।’

‘फेमस हो गए तो इसे इन्जॉय कर रहे हैं’

इंटरनेट सेंसेशन होने के सवाल पर रीना द्विवेदी कहती हैं, ‘फेमस हो गए तो इसे इन्जॉय कर रहे हैं। लोग जान रहे हैं, लोग बुला रहे हैं, मीडिया आ रही है। लोग पीली साड़ी वाली महिला बोल रहे हैं। लोग फोन करके बधाइयां दे रहे हैं।’ परिवार के बारे में बताते हुए रीना कहती हैं, ‘मेरा बेटा 9वीं क्लास में है। मेरा परिवार भी इसे लेकर काफी खुश है क्योंकि मेरी तस्वीरें अपनी ड्यूटी करते हुए वायरल हुई हैं।’

2004 में हुई थी रीना द्विवेदी की शादी

बताते चलें कि साल 2004 में पीडब्ल्यूडी में कार्यरत सीनियर असिस्टेंट संजय द्विवेदी से रीना की शादी हुई थी। रीना मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। 2013 में संजय का निधन हो गया था। उनकी जगह पर रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi Viral Photo) को पीडब्ल्यूडी में नौकरी दी गई। उनका बेटा 13 साल का है। रीना को बचपन से ही फिट रहने का शौक है और वह अपनी पर्सनालिटी को देखते हुए ही कपड़ों का चयन करती हैं।

रीना द्विवेदी के साथ-साथ भोपाल की इस महिला पोलिंग अफसर की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी की तस्वीरें, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।