Jio GigaFiber Plan: मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया जियो गीगाफाइबर प्लान, इन कस्टमर्स को मिलेगा फ्री LED टीवी

अपनी 42वें एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने जियो गीगाफाइबर (JIO Gigafiber Launch) के धमाकेदार प्लान्स के बारे में अहम जानकारियों उपलब्ध कराई हैं। जोकि आपके लिए फायदेमंद होगी।

रियालंस के जियो गीगाफाइबर के प्लान्स (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

42 वें एनुअल जनरल मीटिंग (Annual General Meeting) का आयोजन आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) द्वारा किया गया था, जिसके दौरान कंपनी ने ग्राहकों को जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber Plans) के प्लान्स को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई। आप सभी इसका लाभ महज 700 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआत में उठा सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है रिलायंस के जियोफाइबर के प्लान्स, स्पीड और सेट टॉप बॉक्स से जुड़ी कई तमाम जानकारियों, जोकि आपके लिए होगी फायदेमंद।

जानिए क्या है होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर में खास-

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इस बात की जानकारी दी कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के चलते ग्राहकों को निम्न तरह की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी-

– 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड
-लैंडलाइन फोन
-अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट
-वर्चुअल रियलिटी कंटेंट
-मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
-वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट
-इंटरेक्टिव गेमिंग
-होम सिक्योरिटी
-स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स

चलिए अब विस्तार में जानते है इस ऑफर से जुड़ी सारी अहम बातें-

700 रुपये में भी मिलेगा जियोफाइबर प्लान: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो गीगाफाबर के मंथली प्लान्स की शुरूआत 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होगी।

कितनी है स्पीड- इसके अंदर ग्राहकों को 100Mbps की स्पीड उपलब्ध होगी और इसकी हाई स्पीड 1Gbps तक होगी।

जियोफाइबर सेट टॉप बॉक्स- ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स वाईफाई राउटक के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके जरिए आप एक साथ चार लोगों को वीडियो कॉल भी आसानी से कर सकते हैं। इतना ही नहीं, सब्सक्राइबर्स फोन्स और टैबलेट के जरिए भी फ्री वीडियो कॉल्स कर सकेंगे।

सेट टॉप बॉक्स में और भी कुछ है खास- सेट टॉप बॉक्स में आपको सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट भी उपलब्ध होंगे, इसके साथ ही आपको O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, जो लोग शॉपिंग के शौकिन है उन्हें भी जियो एक तोहफा दी रही है। दरअसल जियो फाइबर में मिक्सड रिएलिटी का सपोर्ट आपको मिलेगा, इसके जरिए आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट कर सकेंगे।

– जियो की सेट टॉप बॉक्स में एक और चीज भी है बेहद खास। इसमें आपको भारत के मेन OTT प्लेटफॉर्म के सारे प्रीमियम कंटेंट भी उपलब्ध मिलेंगे।

रिलीज होने से पहले देख पाएंगे मूवी- वहीं, प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा।

इंटरनेशनल कॉलिंग पैक में है बहुत कुछ खास-

एनुअल जनरल मीटिंग के वक्त इंटरनेशनल कॉलिंग पैक की भी सुविधा पेश की गई है, इसके जरिए आप आसानी से अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको 500 रुपये प्रति महीने पे करना होगा, जहां यूजर्स यूएसए और कनाडा में फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।

ऐसे मिलेंगे फ्री में एचडी टीवी सेट-

इसके साथ ही ढेर सारें ऑफर के बीच मीटिंग में जियोफाइबर वेलकम ऑफर भी घोषणा यूजर्स के लिए की गई। जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले यूजर्स को 4K/एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।