टेलिकॉम सेक्टर में धमाका करने वाले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आज 4 बजे रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ लांच किया। वैसे तो Jio Fiber की लॉन्चिंग पिछले साल ही हो गई थी लेकिन रिलायंस जियो ने इस प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो गीगाफाइबर के प्लान की शुरुआती कीमत 700 रुपये होगी। और इस प्लान को जल्द लांच किया जायेगा।
आज से शुरू हो ‘जियो गीगा फाइबर‘ (Jio Giga Fiber) प्लान की सबसे खास बात यह है कि महज 700 रुपये महीने में कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश देगी। वहीं किसी अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल के लिए आपको केवल 500 रुपए जी खर्च करने पड़ेगे। इस सेवा से आप अमेरिका और कनाडा में असीमित कॉल कर सकेंगे। वहीं आपको बता दें कि जियो गीगा फाइबर की सबसे कम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी जो 700 रुपये महीना है और सबसे महंगा प्लान 10 हजार रुपये का है। 700 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, वहीं प्रीमियम प्लान के साथ यह 1 जीबीपीएस हो जाएगी। इसके अलावा साल 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहकों को फिल्म के रिलीज के दिन पहले ही उसे देखने का मौका मिलेगा। जियो की तरफ से इस सेवा को ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है। फ़िलहाल कंपनी इस सर्विस को शुरू करने के लिए कोई चार्ज नहीं ले रही है बस एक सिक्योरिटी फीस देनी पड़ेगी जो कनेक्शन हटने के बाद वापस ले ली जाएगी। हालांकि अभी गीगा फाइबर सर्विस के प्लान की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
कैसे मिलेगा जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन?
रिलायंस जियो की Jio.com पर जाकर आप जियो गीगाफाइबर के लिए शाम 4 बजे के बाद बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग करने के बाद जियो के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और फिर आपको जियो फाइबर का कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा।
जियो गीगाफाइबर के प्लान्स क्या हैं?
जियो गीगाफाइबर के प्लान्स की बात करें तो जियो गीगाफाइबर का शुरुआती प्लान 700 रुपये का है और सबसे महंगा प्लान 10 हजार रुपये का है। 700 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी, वहीं प्रीमियम प्लान के साथ यह 1 जीबीपीएस दी जा रही है।
जियो गीगाफाइबर इंस्टॉलेशन चार्ज
जियो गीगाफाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए ग्राहकों को 4,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे जो कि बाद में डिवाइस वापस करने पर आपको वापस मिल जाएंगे।
पहले आओ ओर पहले पाओ HD टीवी
जियो फाइबर के वेलकम ऑफर में ग्राहकों को एचडी और 4K टेलीविजन के साथ 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को जियो फॉरएवर एनुअल प्लान लेना होगा। यानी एक साल का प्लान एक ही बार में लेना होगा तभी आपको फ्री में टीवी मिल सकता है। यह ऑफर 700 रुपये वाले प्लान के साथ भी शामिल है।
वीडियो कॉलिंग हुई आसान
जियो गीगाफाइबर के ग्राहक अपने सेटटॉप बॉक्स से ही टीवी पर वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा उठा सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के दौरान एक बार में अधिकतम 4 लोग शामिल हो सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि जिनके पास फोन है वह भी टीवी पर वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स में अब नहीं देने होंगे फालतू पैसे
जियो गीगाफाइबर में कई प्रीमियम डिजिटल एप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे देने पड़ते हैं लेकिन जियो गीगाफाइबर यूजर्स को इनके लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे।
PUBG बनाने वाली कंपनी से पार्टनरशिप
रिलायंस ने जियो सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स को शानदार गेमिंग सुविधा देने के लिए दुनियाभर की टॉप की गेमिंग कंपनियों से पार्टनरशिप की है। इसमें PUBG बनाने वाली टेनसेंट गेम भी शामिल हैं।
कॉलिंग, डाटा, लैंडलाइन और टीवी इससे ज्यादा और क्या
हमारी मानें तो जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड के तहत सिर्फ एक कनेक्शन से आपका काम हो जाएगा। एक ही प्लान के घर आ जाने से आपको तमाम सुख प्राप्त हो जाएंगे। इंटरनेट, टीवी और वीडियो कॉलिंग का मजा इतना सस्ते में। जियो गीगाफाइबर के तहत ही कंपनी Jio Fixed Voice नाम की भी एक सेवा भी साथ में दे रही है। जियोफिक्स्डवॉइस के तहत जियो गीगाफाइबर के ग्राहक फ्री में लोकल-एसटीडी कॉलिंग कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Jio GigaFiber Plan: मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया जियो गीगाफाइबर प्लान, इन कस्टमर्स को मिलेगा फ्री LED टीवी