Happy Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर बधाई देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये मैसेज और फोटोज

Happy Republic Day 2020 Wishes Images, Gantantra Diwas Wishes, Quotes, Status, SMS, Messages, Shayari: गणतंत्र दिवस के ख़ास मौके पर इन फोटोज और मेसेजेस के ज़रिये दीजिये अपने प्रियजनों को ढ़ेरों शुभकामनाएं! पढ़िए कुछ चुनिंदा शायरियां भी!

Republic day 2020 Wishes Images:  गणतंत्र दिवस देश के लिए गर्व का क्षण, भारत में हर साल 26 जनवरी के महीने में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। 1950 में इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ। इस वर्ष भारत रविवार को 71 वां गणतंत्र मनाएगा। इस अवसर पर, सशस्त्र बल भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले शहीदों का सम्मान करते हैं। समारोह में भारत के राष्ट्रपति और गणतंत्र दिवस परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराना शामिल है। देश भर के भारतीय सांस्कृतिक समारोहों में भाग लेते हैं या इसे अपने टेलीविजन पर देखते हैं। स्कूल और कॉलेज तिरंगा फहराते हैं और गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इन सब के अलावा अब देश बदल गया है और घर बैठे बैठे भी लोग एक दूसरे को इस तरह के ख़ास मौके की बधाइयां देने लेगे हैं।

Republic Day 2020 Live Streaming: गणतंत्र दिवस की परेड आप घर बैठे ऑनलाइन भी देख सकते हैं, जानिये कैसे

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने से लेकर ख़ूबसूरत शब्दों से पिरोई गई शायरियां भी एक मोबाइल पर व्हाट्सएप या एसएम्एस के जरिये भेजी जाती है। हमारी इस ख़ास रिपोर्ट में हम आपके लिए लाएं हैं ऐसी ही कुछ ख़ास मेसेजेस और तस्वीरें जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेज सकते है।

Happy Republic Day 2020 Wishes Images, Gantantra Diwas Wishes, Quotes, Status, SMS, Messages, Shayari:

 

1. कुछ नशा तिरंगे की आन है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

2. नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,

खुदा के लिए नहीं ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

3. माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
तिरंगा मिले कफन में मुझे
यही उपहार होगा तेरा
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा

4. सीमा पर लोग मरते हैं
वो खुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती हैं ये
हम आम जिन्दगी जिए चले जाते हैं

5. दिल के तार जुड़ गए हैं उससे
बेवफाई ना होगी मुझसे

उसकी भक्ति में ही सुकून हैं
ऐ भारत माँ क्या तूझे मेरा मस्तक कुबूल हैं

 

6. खूबसूरती ऐसी हैं मेरे वतन की
शान हैं दिल में तिरंगे की

जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया

7. न पाल हिन्दू मुस्लिम का बैर
मेरी माँ के प्यार को न बना इतना गैर
उसके दिल में सभी समान हैं
सब मिलकर रहे इसी में उसकी शान हैं

8. क्या हिन्दू क्या मुस्लिम
क्या सिक्ख क्या ईसाई
मेरी माँ ने कहा था
हम सब हैं भाई-भाई

9. पैसे की चाह में देश छूट गया
ऐ वतन मैं तुझसे दूर हो गया

न जानता था मैं
इस मिट्टी की खुशबू
न समझता था मैं
अपनों की आरजू

आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी.

Republic Day 2020: भारत इस साल 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जानिए इसका महत्व और इतिहास

देखें हिंदी रश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!