Republic Day 2020: प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस तारीख को भारत का संविधान लागू हुआ था। इस वर्ष, हम 71 वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इस दिन राजपथ से लाल किले तक एक परेड का आयोजन किया जाता है। जो भारत की संस्कृति, विरासत और रक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। 1950-54 तक, इरविन स्टेडियम (जिसे अब नेशनल स्टेडियम कहा जाता है), लाल किला, रामलीला मैदान और किंग्सवे में गणतंत्र दिवस मनाया जाता था। यह पहली बार 1955 में राजघाट में मनाया गया था।
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के अवसर पर सुने बॉलीवुड फिल्मों के ये गाने जो आपमें देशभक्ति की भावना को जाग्रत कर देंगे:
1.ऐ मेरे वतन के लोगों
लता मंगेशकर का यह गीत सबसे अच्छा देशभक्ति गीत है। जो आप में देशभक्ति का संचार भर देगा। यह गीत वर्षों पहले गाया गया था, लेकिन आज भी इसे सुनने के बाद लोगों में देशभक्ति की भावना जाग जाती है।
ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो
कुछ याद उन्हें भी कर लो
2.ऐसा देश है मेरा
शाहरुख खान की फिल्म वीर-ज़ारा का यह गाना लता मंगेशकर, उदित नारायण, गुरदास मान और प्रीता मजूमदार ने गाया है। यह भारत की संस्कृति को चित्रित करता है और सभी में देशभक्ति का संचार करता है।
धरती सुनहरी अंबर नीला
धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा देस है मेरा हो
ऐसा देस है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाये
बोले पपीहा कोयल गाये
सावन घिर घिर आये
ऐसा देस है मेरा हो
ऐसा देस है मेरा
3.चक दे! भारत
शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का यह गाना आज भी देशभक्ति की भावना जाग्रत कर देता है। इसे सुखविंदर सिंह, सलीम मर्चेंट, मैरिएन डी’क्रूज़ ने गाया है।
कुछ करिए,
कुछ करिए
नस नस मेरी खोले,
हाय कुछ करिए,
हाय कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले,
अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, डूबे तरियें या मरिए – 2
चक दे हो चक दे इंडिया
4.ये जो देश है तेरा
शाहरुख खान की ‘स्वदेस’ फिल्म का यह गीत आप में देशभक्ति की भावना जगा देता है। इस गाने को एआर रहमान ने गाया है।
ये जो देस है तेरा
स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नही सकता
ये जो देस है तेरा
स्वदेस है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नही सकता
5.देश मेरे देश
फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ का यह गीत आपको देश की भलाई के लिए पूर्ण समर्पण की भावना से प्रेरित करेगा।
देश मेरे देश मेरे मेरी शान है तू
देश मेरे देश मेरे मेरी शान है तू
मित्ता ने से नहीं मिटते
मित्ता ने से नहीं मिटते
दर्राने से नहीं दररते
वतन के नाम पे
वतन के नाम पे हम
सर कटाने से नहीं दररते
मित्ता ने से नहीं मिटते
देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू
देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू