भारत इस बार अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी के दिन हर साल दिल्ली के विजय पथ से लाल किला तक झांकियां निकाली जाती है। 26 जनवरी से दो दिन पहले यानि 23 जनवरी को हर साल फुल ड्रेस रिहर्सल परेड निकाली जाती है। हालांकि इस रिहर्सल में कोई बड़ा नेता या अधिकारी शामिल नहीं होता है।
गणतंत्र दिवस और फुल ड्रेस रिहर्सल दिन परेड कई रास्तों से होकर गुजरती है। एहतियान इन रास्तों के आसपास की सड़कों पर कड़ी सुरक्षा और नाकाबंदी होती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां हम आपको रिहर्सल परेड के दौरान बंद होने वाले सड़क मार्गों की जानकारी दे रहे हैं। ये नियम 26 जनवरी के दिन भी लागू हो सकता है।
आप इससे बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए यातायाता गाइडलाइन को भी फॉलो कर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे की आज को किन-किन मार्गों से जाने पर पाबंदी रही। आपके लिए किन रास्तो पर डायवर्जन किया गया और संभवतः 26 जनवरी के दिन भी इन रास्तों का डायवर्ट किया जाएगा…
रिहर्सल परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 23, 2019
रिहर्सल परेड के दौरान झाकियां राजपथ से लाल किला के तक निकली। इस दौरान झांकियां इंडिया गेट,तिलक मार्ग, आईटीओ, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, दरियागंज और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए 11 बजे तक लाल किला पहुंची। इस दौरान झाकियां जहां-जहां से निकली, वहां -वहां रास्ते बंद रहें।
माना जा रहा है कि रिपब्लिक डे के दिन भी इन रास्तों पर रूट डायवर्ट होगा। इसके अलावा नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट, राजघाट, इंद्रप्रस्थ रोड और कनॉट प्लेस सहित कई रास्तों पर रूट का डायवर्जन होगा। ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से दूसरे रास्तों पर भी हैवी ट्रैफिक रहने की आशंका है।
यहां मिल सकता है जाम
ऐसे में आईटीओ, विकास मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, सराय काले खां से आईएसबीटी के बीच रिंग रोड, रिंग रोड बाइपास, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, अजमेरी गेट, डीडीयू मार्ग, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं, पंचशील रोड, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, अरविंदो मार्ग, लोदी रोड पर जाम का सामना कर सकता है।
यहा देखिए भारतीय सेना की तस्वीरें…
यहां देखिए हिंदी रश की लेटेस्ट वीडियो…