इस साल भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस यानि रिपब्लिक डे मनाने जा रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस उत्साह का आनंद लेने हजारों लोग 26 जनवरी की परेड को देखने के लिए देश के अन्य जगहों से इंडिया गेट आते हैं। लेकिन उनके सामने गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट को लेकर कई तरह की समस्याएं आती हैं।
कई बार लोगों को 26 जनवरी की परेड की टिकट के नाम पर ठग लिया जाता है। उन्हें कई बार फर्जी टिकट भी बेच दिया जाता है। और जब वह दिल्ली में परेड देखने के लिए आते हैं तो उन्हें एंट्री नहीं मिला पाती। ऐसे में उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद हो जाता है। वह न तो इंडिया गेट पर परेड देख पाते हैं, और न ही घर पर टीवी में।
खैर, यहां हम आपको बताएंगे की गणतंत्र दिवस परेड की टिकट कहां-कहां से मिलेगी। गणतंत्र दिवस परेड की टिकट क्या ऑनलाइन मिलती है? रिपब्लिक डे परेड की टिकट कितने के रुपये की मिलती है? यह सब जानकारी हम यहां पर इसिलिए दे रहे हैं कि ताकि आप सावधानी से टिकट खरीदें और 26 जनवरी परेड का इंडिया गेट परिसर में आनंद लें।
70वें रिपब्लिक डे परेड की टिकट 26 जनवरी से लगभग दो हफ्त पहले मिलना शुरू हो जाती है। आपको बताते दें कि इस बार की परेड के लिए टिकट सात जनवरी से मिलना शुरू हो गया और 25 जनवरी तक मिलेगी। रिपब्लिक डे परेड की टिकट सरकार के विभागीय सेल काउंटर पर मिलेगी।
यहां से मिलेगी टिकट…
– नॉर्थ ब्लॉक राउंड
– सेना भवन (गेट नंबर-2)
– जंतर-मंतर (मैन गेट)
– जामनगर हाउस (इंडिया गेट के अपॉजिट, शाहजहां रोड पर)
– प्रगति मैदान (गेट नंबर-1, भैरो रोड, पुराना किला के सामने)
– शास्त्री भवन ( गेट नंबर-3 के पास)
– लाल किला (15 अगस्त पार्क में और जैन मंदिर के अपॉजिट)
– संसद भवन का रिसेप्शन ऑफिस, ( मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के सदस्यों के लिए विशेष काउंटर)
टिकट खरीदने का समय
सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक।
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
जबकि 23 जनवरी से 25 जनवरी तक शास्त्री भवन, जंतर-मंतर, जामनगर हाउस और सेना भवन का टिकट काउंटर शाम 7 बजे तक खुलेगा।
रिपब्लिक डे परेड टिकट की कीमत
आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपए की टिकट
वहीं, गैर आरक्षित सीटों के लिए टिकट की कीमत 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक है।
रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन टिकट
सावधान रहें। रिपब्लिक डे परेड 2019 के लिए टिकट सरकारी और गैर सरकारी काउंटर पर ही मिलेगी। जोकि हमनें ऊपर बताया हुआ है। अगर कोई आपसे ऑनलाइन टिकट खरीदने और बेचने की बात कर रहा है तो सावधान रहिए। वह आपको धोखा दे रहा है।
यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…
यहां देखिए इंडियन आर्मी की तस्वीरें…