Republic Day Songs 2020: इस बार भारत देश 26 जनवरी को अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनाने वाला है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज और ऑफिस के अंदर एक दिन पहले ही देशभक्ति गाने सुनने को मिल जाएंगे। ये दिन इसके लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी को भारत एक पूर्ण गणतंत्रिक देश बना था। ऐसे में हम आपको बताएंगे देशभक्ति से जुड़े कुछ गाने, जिन्हें सुनने भर से आपके अंदर देश भक्ति का जोश जग जाएगा।
26 जनवरी 1950 ये वो दिन था जब पहली बार भारत के संविधान को उसकी पहचान मिली थी। इस पहचान को मिलने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का वक्त लगा था। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे आपको देखने को मिल जाएंगी जो देशभक्ति और देश के महत्व को लोगों तक पहुंचाने का काम बेहतरीन तरीके से करती हैं। उन फिल्मों में रंग दे बसंती, चक्क दे इंडिया आदि शामिल है।
इन फिल्मों के गाने सुनने भर से ही आपके दिल में जोश भर जाएगा। तो गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर आइए हम आपको सुनाते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन और अमर गीत जिन्होंने आपकेमन में देश के लिए प्यार और भी ज्यादा बढ़ा दिया।
1. रंग दे बसंती चोला- शहीद
शहीद फिल्म का गाना मेरे रंग दे बसंती चोला गाना लोगों के दिलों में अलग से ही देश प्रेम जगा देता है।
2. के घर कब आओगे – बॉर्डर
इस गाने में भारतीय सेनाओं के जीवन के बारे में बताया गया है। कैसे हमारे सेैनिक अपना परिवार छोड़कर हमारी रक्षा में लग जाते हैं।
3. दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए – कर्मा
1986 में आई कर्मा फिल्म का गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए’ जीतना पुराना है, उतना ही लोगों का भाता है।
4. प्रीत जहाँ की रीत सदा- पूरब और पश्चिम
मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम का गाना प्रीत जहाँ की रीत सदा गाना लोगों को देश के गुणों के बारे में बेहतरीन तरीके से बताते है।
5. अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों – हकीकत
1964 में आई फिल्म हकीकत का गाना अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों को आज भी गणतंत्र दिवस के दिन गाया जाता है।
6. वतन पर जो फिदा- फूल बने अंगारे
फिल्म फूल बने अंगारे का गाना वतन पर जो फिदा होगा। लोगों के दिलों को छूने के लिए काफी है।
7. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ – ‘राजी’
फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे वतन’ लोगों के मन में देश प्रेम जगाने के लिए काफी है।
8. ‘वंदे मातरम’- ए. आर रहमान
एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम किस को पसंद नहीं है। ए. आर रहमान की आवाज के साथ लोगों के दिमाग में ये गाना आज भी फीट बैठा हुआ है।
9. ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ – ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह
फिल्म ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा बजता है।
10. जिंदगी मौत न बन जाए’- सरफरोश
आमिर खान की फिल्म सरफरोश का गाना जिंदगी मौत न बन जाए’ देशप्रेम की अलग सी भावना पैदा करता है।