लोकसभा चुनाव 2019 में बॉलीवुड एक्टर रहे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर(Raj Babbar) को फतेहपुर सीकरी (FatehPur Sikri) से करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार चाहर (Raj Kumar Chahar) ने 482610 वोट से हराया। राज बब्बर को मात्र 169788 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 656718 वोट मिले।
गौरतलब हो कि ये एक्टर उत्तर प्रदेश क्रांगेस कमेटी के प्रेसीडेंट भी हैं। आपको बता दें कि 2009 में फतेहपुर की सीट बनी थी। इस बार फतेहपुर की सीट पर बीजेपी, बासपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां चुनाव के दूसरे चरण के दौरान यानि 18 अप्रैल को वोटिंग हुई थी जिसमें लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इस सीट पर अभी तक दो बार ही चुनाव (2009 और 2014) हुए हैं जिसमें पहली बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की और चौधरी बाबूलाल (Chaudhary Babulal) चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। उन्हें करीब 45 प्रतिशत वोट मिले थे।
राज बब्बर ने 1989 वी पी सिंह की जनता पार्टी से में राजनीति में एंट्री की थी। इसके बाद इस एक्टर ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। वो दिन बार सांसद रह चुके हैं। ये एक्टर 1994 से 1999 तक राज्यसभा के मेंबर रह चुके हैं। 14वें लोकसभा चुनाव के लिए 2004 में ये अपनी दूसरी पारी के लिए दोबारा चुने गए। 2006 में समाजवादी पार्टी ने इन्हें बर्खास्त कर दिया। 2008 में राज बब्बर ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली। 2009 में डिंपल यादव को हराकर ये चौथी बार सांसद चुने गए। 2014 में उन्होंने गाजियाबाद से वी के सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन एक्टर को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, फिल्मों की बात करें तो 23 जून 1952 में आगरा में जन्में राज बब्बर ने 1978 में रीना रॉय के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। लेकिन इन्हें पहचान जीनत अमान के साथ आई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से मिली। इसके बाद वो बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘निकाह’ और ‘आज की आवाज’ , ‘साजिश’ और ‘जिद्दी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल भी निभाए थे। फिल्मों के लाइफ ओके के सीरियल ‘पुकार’ जैसे टीवी शो में भी का कर चुके हैं।
राज बब्बर ने दो शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने नादिरा जाहिर से की थी। आर्या बब्बर और जूही बब्बर इसी कपल के बच्चे हैं। इसके बाद इस एक्टर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी की। एक्टर प्रतीक बब्बर इसी कपल बेटे हैं। भाई किशन बब्बर के साथ राज बब्बर का ‘बब्बर फिल्म प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत ‘करम योद्दा’ और ‘काश आप हमारे होते’ फिल्मों के अलावा सीरियल ‘महराजा रंजीत सिंह’ बन चुका है।
जानिए राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की एक्स गर्लफ्रेंड एमी जैक्सन किससे करेंगी शादी…