मथुरा से हेमा मालिनी ने दर्ज की जीत, आरएलडी प्रत्याशी को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019 Results) में मथुरा सीट से हेमा मालिनी (Hema Malini) को 667342 वोट मिले हैं। ड्रीमगर्ल ने  आरएलडी नेता को 290023 वोट से हराया।

हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट हैं (फोटो:इंस्टाग्राम)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019 Results) में मथुरा सीट से हेमा मालिनी (Hema Malini) को 667342 वोट मिले हैं। उनका मुकाबला यहां आरएलडी के नेता नरेंद्र सिंह से हुआ जिन्हें 377319 वोट मिले। ड्रीमगर्ल ने  आरएलडी नेता को 290023 वोट से हराया। गौरतलब हो कि 2014 में भी हेमा मालिनी करीब 3 लाख वोटों से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी से जीती थी।

ड्रीमगर्ल (Dream Girl) हेमा मालिनी के पॉलिटिकल बैकग्राउंड की बात करें तो  1999 में उन्होंने भारतीय जानता पार्टी के उम्मीदवार और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के लिए गुरदासपुर से कैम्पेनिंग की थी। 2004 में इस एक्ट्रेस ने आधिकारिक तौर पर बीजेपी ज्वॉइन कर लिया। 2003 से 2009 तक ये राज्यसभा में एमपी के तौर पर कार्यरत रहीं।

मार्च 2010 में बीजेपी की ये जेनरल सेक्रेटरी बनी थी। वहीं, 2014 में मथुरा से इस एक्ट्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज कराई थी। 2017 में इस एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र के निर्दलीय एमएलए ओमप्रकाश बाबूराव काडू के ऊपर अपमानजनक कमेंट के लिए एकक्शन लेने की बात की थी जिससे काफी सुर्खियों में रही थी।

वहीं, कुछ वक्त पहले वो चुनाव प्रचार को लेकर अपनी एक तस्वीर के लिए भी लोगों के निशाने पर आईं थी। असल में वो चुनाव प्रचार के लिए गोवर्धन क्षेत्र पहुंचीं थी। वहां उन्होंने खेत में धान काटते हुए और धान की गठ्ठरी उठाते हुए एक फोटो शेयर की थी। लोगों को उनका ये अंदाज सिर्फ दिखावा लगा और वो इसके लिए ट्रोल हो गई।

फिल्मों की बात करें, तो 16 अक्टूबर 1948 में जन्मीं इस एक्ट्रेस ने 1962 में तमिल फिल्म ‘साथियम’ से डेब्यू किया था। वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने 1968 में ‘सपनों के सौदागर’ फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं थ। 1977 में फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ में नजर आने के बाद उन्हें बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल का खिताब मिला है।

अपने फिल्मी करियर में इस एक्ट्रेस ने ‘शोले’, ‘क्रांति’ और ‘सीता और गीता’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 1980 में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से शादी की। धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी। इस कपल की दो बेटियां ईशा देओल और आहना देओल हैं।

वीडियो में देखिए हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की हैरान करने वाली लव स्टोरी…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।